धौलपुर. सैंपऊ थाना इलाके में एक पेट्रोल पम्प पर फायरिंग के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों की ओर से लगातार उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. मामले में फरार चल रहे 5 आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने इनाम घोषित किया है.
ये आरोपी हैं फरार : पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि शातिर बदमाश अजीत पुत्र राजकुमार ठाकुर निवासी रतनपुर थाना बसेडी, विष्णु पुत्र मुकेश ठाकुर निवासी खूब चंद का पुरा थाना कंचनपुर, लालू पुत्र सूरतराम ठाकुर निवासी बीलौनी थाना कंचनपुर, कल्याण सिंह पुत्र शिवचरन ठाकुर निवासी मुरावली थाना कंचनपुर, कल्ला उर्फ करुआ पुत्र सुरेश जाटव निवासी बीलौनी थाना कंचनपुर जिला धौलपुर की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. पुलिस की कई टीमें लगातार आरोपियों की धर पकड़ के लिए दबिश दे रहीं हैं. आरोपियों ने हाल ही में करीमपुर गांव स्थित एक पेट्रोल पम्प पर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी.
पूर्व दस्यु मुकेश ठाकुर गैंग के रह चुके हैं सक्रिय सदस्य : पांचों हार्डकोर अपराधी उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए डकैत मुकेश ठाकुर की गैंग के सक्रिय सदस्य रह चुके हैं. अपराधी विगत लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय हैं, जिनके खिलाफ लूट, नकबजनी, रंगदारी, डकैती जैसे संगीन धाराओं में आपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं. करीमपुर पेट्रोल पम्प पर हुई घटना के बाद पांचों आरोपी फरार चल रहे हैं. धौलपुर ग्रामीण सीओ बाबूलाल मीणा ने बताया आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है. उन्होंने बताया बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.