ETV Bharat / state

Police Action On Sand Mafia: अवैध चंबल रेता बजरी से भरी 350 ट्रॉली को जेसीबी से कराया नष्ट

धौलपुर में पुलिस, वन विभाग और राजस्व विभाग की टींम ने 350 चंबल रेता बजरी से भरी ट्राॅलियों को नष्ट करवा कर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया (Dholpur Police Action On Sand Mafia) है.

अवैध चंबल रेता बजरी से भरी 400 ट्रॉली को जेसीबी से कराया नष्ट
अवैध चंबल रेता बजरी से भरी 350 ट्रॉली को जेसीबी से कराया नष्ट
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 2:02 PM IST

धौलपुर. जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस, दिहोली थाना पुलिस मनिया, वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने शनिवार शाम अवैध चंबल रेता बजरी से भरी 350 से अधिक ट्रॉलियों को जेसीबी से नष्ट करवा दिया है. पुलिस ने रेता का स्टॉक रखने वाले पांच माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर (Trolleys loaded with Chambal sand are destroyed ) दी है.

दिहोली थानाधिकारी बीधाराम ने जानकारी दी कि शनिवार को दिहोली थाना क्षेत्र के अंडवा पुरानी से आगे चरागाह की जमीन खसरा नंबर 1428/733 पर अवैध चंबल रेता से भरी 90 ट्रॉलियों को जेसीबी से नष्ट कराया गया. इसके बाद टीम ने मोर बसईया से पहले खेतों से करीब 250 ट्रॉली, और चीलपुरा-बक्सपुरा पुलिया के पास से 50 अवैध चंबल रेता बजरी से भरी ट्रॉलीयों को नष्ट कराया.

पढ़ें. Dholpur Police Action: बजरी से भरा ट्रैक्टर जब्त, 2 गिरफ्तार

कार्रवाई के बाद पुलिस ने प्रतिबंधित चंबल रेता बजरी का स्टॉक रखने वाले पांच रेता माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में सोनू निवासी कमरियन का पुरा, श्याम सिंह निवासी मोर बसईया, मानू निवासी धौलपुर, राजकुमार निवासी मोर बसईया और राजकुमार निवासी बक्सपुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

धौलपुर. जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस, दिहोली थाना पुलिस मनिया, वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने शनिवार शाम अवैध चंबल रेता बजरी से भरी 350 से अधिक ट्रॉलियों को जेसीबी से नष्ट करवा दिया है. पुलिस ने रेता का स्टॉक रखने वाले पांच माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर (Trolleys loaded with Chambal sand are destroyed ) दी है.

दिहोली थानाधिकारी बीधाराम ने जानकारी दी कि शनिवार को दिहोली थाना क्षेत्र के अंडवा पुरानी से आगे चरागाह की जमीन खसरा नंबर 1428/733 पर अवैध चंबल रेता से भरी 90 ट्रॉलियों को जेसीबी से नष्ट कराया गया. इसके बाद टीम ने मोर बसईया से पहले खेतों से करीब 250 ट्रॉली, और चीलपुरा-बक्सपुरा पुलिया के पास से 50 अवैध चंबल रेता बजरी से भरी ट्रॉलीयों को नष्ट कराया.

पढ़ें. Dholpur Police Action: बजरी से भरा ट्रैक्टर जब्त, 2 गिरफ्तार

कार्रवाई के बाद पुलिस ने प्रतिबंधित चंबल रेता बजरी का स्टॉक रखने वाले पांच रेता माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में सोनू निवासी कमरियन का पुरा, श्याम सिंह निवासी मोर बसईया, मानू निवासी धौलपुर, राजकुमार निवासी मोर बसईया और राजकुमार निवासी बक्सपुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.