धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी की टीम ने बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. मुखबिर की सूचना पर कंटेनर गाड़ी से 25 गोवंश को मुक्त (Cow Smuggling in Dholpur) करवाया है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक गौ तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
चौकी प्रभारी मोहन लाल मीणा ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बाड़ी इलाके की तरफ से कंटेनर गाड़ी में गोवंश भरकर तस्करी के लिए उत्तर प्रदेश बूचड़खाने में जा रहे हैं. इसके बाद एनएच 11b पर हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी के पास नाकाबंदी कर जांच किया गया. पुलिस टीम ने पीछा कर झोर वाली माता मंदिर के पास गाड़ी को रोक लिया. गाड़ी के अंदर 25 गोवंश भरे हुए थे, जिन्हें मौके से मुक्त करा दिया. साथ ही पुलिस ने मामले में उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के एक गौ तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया.
मीणा ने बताया कि बाड़ी इलाके से गोवंश भरकर उत्तर प्रदेश में बूचड़खाने तस्करी के लिए जा रहे थे. मुक्त कराए गए गोवंश को जिला मुख्यालय स्थित गौशाला में छोड़ दिया है. पुलिस की ओर से गोवंश के लिए चारे दाने की भी व्यवस्था कराई गई है. उन्होंने बताया आरोपी के खिलाफ गौ तस्करी के साथ पशु क्रूरता अधिनियम एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान में गौ तस्करी के बड़े मामले खुल सकते हैं.