बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव सेवर में 22 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. वहीं इस घटना से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौका का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर घटना से मृतका के पीहर पक्ष को अवगत कराया.
पुलिस ने शव को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के शवगृह में रखवाया. जहां पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से मृतका प्रियंका के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव पीहर पक्ष को सुपुर्द कर दिया है.
पढ़ेंः अलवर में धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं मृतका के पीड़ित पिता अशोक कुमार तोमर ने बताया कि उसने अपनी 22 वर्षीय पुत्री प्रियंका की शादी 11 मई 2017 को अपनी हैसियत के मुताबिक काफी दान दहेज देकर सेवर गांव निवासी कृष्ण पाल सिंह के साथ संपन्न की थी और वही पीड़ित ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुरालीजन उसकी पुत्री प्रियंका को दहेज में 5 लाख रुपए और एक घोड़ी लाने के लिए परेशान करने लगे.
इस दौरान समाज के पंच पटेलों को लेकर पंचायत भी कराई गई और पीड़ित ने अपनी पुत्री के ससुरालीजनों को एक भैंस दे दी, लेकिन फिर भी ससुराली जन मारपीट कर यातनाये देते रहे और प्रियंका की हत्या कर दी. उक्त घटना को लेकर मृतका के पीड़ित पिता ने बाड़ी सदर थाना पुलिस में नामजद ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.
पढ़ेंः शर्मनाकः स्कूल जा रही पत्नी का दोस्तों के साथ मिलकर पति ने पहले किया अपहरण, फिर सामूहिक दुष्कर्म
वहीं बाड़ी सदर थाना पुलिस के एएसआई रामहेत सिंह ने बताया कि मृतका प्रियंका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव पीड़ित पीहर पक्ष को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने पीड़ित अशोक कुमार तोमर निवासी गांव सांगौली थाना सिहौनिया जिला मुरैना मध्य प्रदेश के द्वारा दी गई तहरीर पर आरोपी ससुराली जनों के खिलाफ धारा 304 बी,498ए आईपीसी में दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.