धौलपुर. जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव सोमवार को जिले के दौरे आए. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण के हालातों का जायजा लिया. मंत्री की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में प्रभारी मंत्री ने स्थानीय विधायकों की ओर से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए दी जाने वाली ग्रांट, ग्रामीण इलाकों में संक्रमण के फैलाब के नियंत्रण के किये प्रयासों, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट और ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर ऑपरेट करने हेतु बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था एवं जनरेटर लगाने सहित वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली.
उन्होंने कहा कि सीएचसी एवं पीएचसी तक कोविड उपचार की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से नर्सिंगकर्मियों तथा एक हजार मेडिकल ऑफिसर्स की अस्थायी आधार पर तत्काल सेवाएं ली जाएं. उन्होंने आगामी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ब्लॉक स्तर पर कोविड कंसल्टेशन एवं कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित सीएचसी में आईसीयू एवं हाई फ्लो ऑक्सीजन के दस बेड के साथ ही इनमें शिशु गहन चिकित्सा इकाई की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- धौलपुर पुलिस का यूपी-एमपी सीमा पर सघन नाकाबंदी अभियान, 315 कार्रवाई कर 52500 का जुर्माना वसूला गया
कोविड प्रबंधन के संबंध में चर्चा
कोविड संक्रमण, लॉकडाउन तथा संसाधनों की उपलब्धता सहित अन्य संबंधित विषयों पर समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड रोगियों को स्थानीय स्तर पर ही ऑक्सीजन की सुविधा मिल सके, इसके लिए प्रत्येक पीएचसी तथा सीएचसी पर ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराए जाएं. उन्होंने कहा कि हमारा पूरा जोर इस बात पर होना चाहिए कि कैसे हम ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करें. राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को इलाज के भारी-भरकम खर्च से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारंभ की है. उन्होंने अधिकारियों को इसके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए. कोविड रोगियों में ब्लैक फंगस के मामले सामने आने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों के समूह द्वारा इसका विशेष अध्ययन करवाया जाए.
तूफान आने की आशंका हेतु दिए निर्देश
उन्होंने गुजरात से आने वाले समुद्री तूफान के मद्देनजर जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुचारू रखने और बफर स्टॉक तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि तूफान के कारण अस्पतालों को बिजली आपूर्ति में व्यवधान नहीं आए. उन्होंने अस्पतालों में विद्युत जनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए. साथ ही आपदा प्रबंधन की टीमों को तूफान से संभावित असर वाले क्षेत्रों में तैनात किए जाने और हर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए. उन्होंने "मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी और मेरा वार्ड मेरी जिम्मेदारी" का नारा देकर लोगों में जागरूकता का आवान्ह किया.
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन की सख्ती से पालना कराने, टेस्टिंग तथा ट्रेसिंग पर और अधिक जोर दिए जाने की जरूरत है. उन्होंने ऑक्सीजन सप्लाई बाधित न होने के लिए सभी स्तर पर आवश्यक तैयारियां रखने के निर्देश दिए गए हैं.