धौलपुर. आपने फिल्म शोले तो देखी होंगी, जिसमें धर्मेंद्र टंकी पर चढ़कर बसंती को बुलाने की मांग करता है. खैर ये रील लाइफ की बात थी, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी ही रियल लाइफ की कहानी बता रहे हैं, जिसमें एक पति अपनी पत्नी के वियोग से इतना क्षुब्ध हो गया कि वह एक विशालकाय पीपल के पेड़ पर जा चढ़ा और अपनी पत्नी से मिलाने की जिद्द करने लगा. हैरान करने वाला ये मामला राजस्थान के धौलपुर जिले का है.
जिले के बाड़ी शहर में किला परिसर में एक 30 वर्षीय युवक पत्नी के मायके से नहीं आने पर आत्महत्या करने के लिए पेड़ पर चढ़ गया. मामले की खबर जैसे ही पुलिस और प्रशासन को हुई तो हड़कंप मच गया. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. शख्स को समझाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन वह पत्नी को बुलाने की मांग करता रहा. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद प्रशासन ने नगर पालिका की गाड़ी से युवक को रेस्क्यू किया. युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
पढ़ें: 8वीं कक्षा का रोहित बना एक दिन का कलेक्टर, IAS के साथ रहकर अधिकारियों को दिए निर्देश
जानकारी के मुताबिक, बाड़ी शहर निवासी 30 वर्षीय लौरे राम कुशवाह का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है. 2 वर्ष पूर्व उसकी पत्नी छोड़कर मायके चली गई. पत्नी को लाने के लिए उसने भरपूर प्रयास किया. स्थानीय पुलिस और प्रशासन से भी उसने अपनी वेदना से अवगत कराया, लेकिन प्रशासन भी युवक की पत्नी को लाने में नाकाम साबित रहा है. पत्नी की याद एवं विरह वेदना से परेशान युवक शहर के किला में विशाल पीपल के पेड़ की टहनी पर चढ़ गया. युवक को पेड़ पर चढ़ा देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई.
सूचना पर उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस, प्रशासन एवं स्थानीय लोगों ने युवक से काफी समझाइस करने का प्रयास किया. लेकिन, युवक मौके पर ही पत्नी को बुलाने की मांग पर अड़ गया. इस दौरान नगर पालिका प्रशासन की गाड़ी एवं रेस्क्यू करने के अन्य उपकरण मौके पर मंगाए गए. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद प्रशासन एवं पुलिस ने युवक को सकुशल पेड़ से रेस्क्यू कर लिया. उसके बाद पुलिस एवं प्रशासन ने राहत की सांस ली.
एसडीएम राधेश्याम मीणा ने बताया कि युवक को सकुशल उतार लिया है. युवक की पत्नी उसके साथ नहीं रहती है, जिससे वह परेशान रहता है. इसी को लेकर उसने यह कदम उठाया है. अभी उसे पुलिस की निगरानी में रखा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. युवक कस्बे किरी मोहल्ले का निवासी है. करीब 2 वर्ष से युवक का पत्नी से विवाद चल रहा है. पत्नी के मायके रहने पर युवक की मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी, जिसके कारण पुरुष एवं प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया.