धौलपुर. जिले में बजरी माफियाओं के हौसले थमने का नाम नहीं ले रहे है. बता दें कि कि एक ऐसी ही घटना जिले के राजाखेड़ा में घटित हुई. राजाखेड़ा पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिलने पर नादोली गांव में चंबल बजरी माफिया ट्रैक्टर ट्रालियों में रेत का परिवहन कर ले जा रहे है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस गांव पहुंच गई और ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ लिया. पुलिस ने जैसे ही कार्रवाई की शुरुआत की तो बजरी माफिया लाठियों से लैस होकर पुलिस के सामने पहुंच गए. दोनों तरफ से विरोध शुरू हो गया. बजरी माफिया बेखौफ पुलिस को लाठियां दिखाते हुए ट्रैक्टर ट्रालियों को लेकर फरार हो गए. इस दौरान पुलिस माफियाओं के सामने तमाशबीन बनी दिखाई देती रही.
पढ़ेंः धौलपुर में मजदूरी कर घर जा रहे युवक पर जानलेवा हमला, नकदी और मोबाइल छीनकर फरार
पुलिस ने माफियाओं की मोबाइल द्वारा रिकॉर्डिंग कर मामूली कार्रवाई कर बेरंग लोट आई. उधर घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगना लाजमी है. बजरी माफियाओं का भय और खौफ इतना है कि लोगों की बात तो दूर रही पुलिस भी बौनी साबित हो रही है. वहीं पुलिस ने कुछ बजरी माफियाओं को चिन्हित कर मामला दर्ज किया है. लेकिन पुलिस के आला अधिकारी मुंह खोलने से बच रहे है.