ETV Bharat / state

अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में वैक्सीनेशन बढ़ाकर पात्र लाभार्थियों का करें टीकाकरण- डीएम राकेश कुमार

कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्राण के लिए पात्र लाभार्थियों के कोविड टीकाकरण को लेकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

dholpur news, corona vaccination
अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में वैक्सीनेशन बढ़ाकर पात्र लाभार्थियों का करें टीकाकरण
author img

By

Published : May 7, 2021, 10:09 PM IST

धौलपुर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्राण के लिए पात्र लाभार्थियों के कोविड टीकाकरण को लेकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन कलक्ट्रेट सभागार में किया गया. बैठक में जिला कलेक्टर ने टीकाकरण सत्र बढ़ाने के साथ अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये. उन्होंने वैक्सीन की उपलब्धता पर भी अधिकारियों से चर्चा की. साथ ही उन्हें आवश्यकता अनुसार राज्य स्तर पर डिमांड भेजने के निर्देश प्रदान किये.

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि धौलपुर तथा बाड़ी शहरी क्षेत्रा में कोविड संक्रमण का अधिक खतरा है. इसलिए इन क्षेत्रों में टीकाकरण सत्र बढ़ा कर 18 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों का टीकाकरण करें. उन्होंने धौलपुर शहर में 7, बाड़ी शहर में 5 तथा बसेड़ी और राजाखेड़ा में 4-4 सत्र लगाकर टीकाकरण करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर्स का भी प्राथमिकता से टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- कोटा में कोविड-19 मरीजों की बढ़ सकती है परेशानी, तीन ऑक्सीजन प्लांट हुए ब्रेकडाउन

टीकाकरण अभियान के लिए लाभार्थी वर्ग के मध्य जागरूकता लाने के भी निर्देश दिए. बैठक में दवाओं की उपलब्धता को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड के इलाज के लिए जिन दवाओं की आवश्यकता होती है, उनमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं हो, इसलिए समय रहते ही डिमांड राज्य स्तर पर भिजवाना सुनिश्चित करे. जिला कलेक्टर में अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में सैम्पलिंग के लिए लैब टेक्नीशियन की रिजर्व टीम रखने के निर्देश दिए, ताकि समय पर संबंधित क्षेत्र के लोगों की सैम्पलिंग हो सके और संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके.

धौलपुर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्राण के लिए पात्र लाभार्थियों के कोविड टीकाकरण को लेकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन कलक्ट्रेट सभागार में किया गया. बैठक में जिला कलेक्टर ने टीकाकरण सत्र बढ़ाने के साथ अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये. उन्होंने वैक्सीन की उपलब्धता पर भी अधिकारियों से चर्चा की. साथ ही उन्हें आवश्यकता अनुसार राज्य स्तर पर डिमांड भेजने के निर्देश प्रदान किये.

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि धौलपुर तथा बाड़ी शहरी क्षेत्रा में कोविड संक्रमण का अधिक खतरा है. इसलिए इन क्षेत्रों में टीकाकरण सत्र बढ़ा कर 18 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों का टीकाकरण करें. उन्होंने धौलपुर शहर में 7, बाड़ी शहर में 5 तथा बसेड़ी और राजाखेड़ा में 4-4 सत्र लगाकर टीकाकरण करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर्स का भी प्राथमिकता से टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- कोटा में कोविड-19 मरीजों की बढ़ सकती है परेशानी, तीन ऑक्सीजन प्लांट हुए ब्रेकडाउन

टीकाकरण अभियान के लिए लाभार्थी वर्ग के मध्य जागरूकता लाने के भी निर्देश दिए. बैठक में दवाओं की उपलब्धता को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड के इलाज के लिए जिन दवाओं की आवश्यकता होती है, उनमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं हो, इसलिए समय रहते ही डिमांड राज्य स्तर पर भिजवाना सुनिश्चित करे. जिला कलेक्टर में अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में सैम्पलिंग के लिए लैब टेक्नीशियन की रिजर्व टीम रखने के निर्देश दिए, ताकि समय पर संबंधित क्षेत्र के लोगों की सैम्पलिंग हो सके और संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.