ETV Bharat / state

किशोर-किशोरी पोषण व स्वास्थ्य शिक्षकों के लिए बनाए गए मैन्युअल के तहत ही अध्ययन कराया जाए:डीएम

धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने शिक्षा विभाग के समस्त संबलन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने किशोर-किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथ-साथ पढ़ाई की गुणवत्ता पर ध्यान देने के निर्देश दिए.

राजस्थान न्यूज, Dholpur district collector
धौलपुर जिला कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 10:04 PM IST

धौलपुर. किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, सेल्फ डिफेंस, आईसीटी लैब सहित विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों पर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने शिक्षा विभाग के समस्त संबलन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने बैठक में प्रत्येक संबलन अधिकारी से उनके क्षेत्रा में किए गए निरीक्षणों और संबलन पर चर्चा करते हुए कहा कि किशोर-किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथ-साथ पढ़ाई की गुणवत्ता पर ध्यान देना सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ें. धौलपुर में कलेक्टर और जिला सत्र न्यायाधीश ने वैक्सीन लगवा कर आमजन को दिया संदेश

जिला कलेक्टर ने कहा कि निरीक्षण किए जाने वाले विद्यालय में विजिट रजिस्टर पर नोट डालते हुए उसकी वास्तविक स्थिति को प्रदर्शित किया जाना आवश्यक है. शिक्षा की स्थिति में सुधार की बहुत ही आवश्यकता है. निरीक्षण के दौरान अध्यापक और बच्चों की पढ़ाई का आंकलन करने के निर्देश दिए. किशोर-किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के धौलपुर मॉडल को पूरे राज्य में लागू किया गया है. इसलिए इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को प्राथमिकता के साथ देखना सुनिश्चित करें.

किशोर-किशोरियों में पोषक तत्वों की कमी को लेकर भी दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि सभी संबलन अधिकारियों को आवंटित किए विद्यालयों का शत-प्रतिशत निरीक्षण करते हुए आत्मरक्षा प्रशिक्षण एवं किशोर-किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम का भी अवलोकन किया जाए. साथ ही छात्रा-छात्राओं और अध्यापकों से मॉडयूल के प्रश्न किया जाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जिन अध्यापकों की ओर से किशोर-किशोरी पोषण और स्वास्थ्य शिक्षकों के लिए बनाए गए मैन्युअल के तहत ही अध्ययन कराया जाए. जिला कलेक्टर ने कहा कि पर्याप्त पोषक तत्वों के लिए सही भोजन का सेवन व्यक्ति के शारीरिक और बौद्धिक विकास को बढ़ाता है. स्वस्थ्य जीवन के लिए पर्याप्त पोषण का सेवन सुनिश्चित करके किशोर बचपन में रह गई पोषण की कमियों को ठीक कर सकते है. इसलिए सभी शिक्षक इसके प्रति ध्यान दें.

आत्मरक्षा प्रशिक्षण छात्राओंं को देने के निर्देश

उन्होंने कहा कि इसके लिए टीमों का गठन कर छात्रा-छात्राओं का टेस्ट लिया जाएगा. जो अध्यापक इसके प्रति ध्यान नहीं दे रहा है और कार्य में लापरवाही बरत रहा है. उनको नामवार नोटिस जारी करते हुए सीबीईओं को प्रति देना सुनिश्चित करें. लापरवाही बरतने वाले शिक्षक पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए वस्तु स्थिति से अवगत कराए. वस्तु स्थिति से अवगत नहीं कराए जाने वाले अधापक के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. सभी विद्यालयों में किशोर-किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम का टाइम टेबल बनाना सुनिश्चित करें क्योंकि यह प्रोग्राम किशोर-किशोरी स्वास्थ्य के कल्याण के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से बनाया गया है. विद्यालयों में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शत-प्रतिशत छात्राओं को देने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें. कोविड-19 वैक्सीन लगवाने SMS पहुंची वसुंधरा राजे, कोरोना मैनेजमेंट को लेकर गहलोत सरकार की तारीफ

उन्होंने विद्यालयों में आईसीटी लैब का संचालन नियमित करते हुए छात्रा-छात्राओं को कम्प्यूटर का ज्ञान देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आज का युग टेक्नोलॉजी का है. इसलिए प्रत्येक छात्रा-छात्रा को तकनीकी ज्ञान होना आवश्यक है. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि एसडीएमसी का रजिस्ट्रेशन कराने के आदेश जारी करना सुनिश्चित करें और ब्लॉक स्तर पर मीटिंग का आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए ट्रैक सूट से वंचित छात्राओं को भामाशाहों से सम्पर्क कर ट्रैक सूट दिलावाने के लिए प्रेरित करें. विद्यालयों में शौचालय, विद्युत फिटिंग और पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई पर भी ध्यान दिया जाएं. बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सियाराम मीणा, एडीपीसी समसा मुकेश गर्ग, ब्लॉक सीबीईओ दामोदर लाल मीणा सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

पेयजल आपूर्ति की समीक्षा का आयोजन

जल जीवन मिशन एवं गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल आपूर्ति की समीक्षा का आयोजन जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया. उन्होंने जल जीवन प्रोजेक्ट में किसी प्रकार की परेशानी आने पर तत्काल प्रभाव से अवगत कराएं. कार्य आदेश जारी होने वाले कार्यों का शीघ्र शुरू कराना सुनिश्चित करें. जिन कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं हुई है, उनकी वित्तीय स्वीकृति जारी कराते हुए वित्तीय स्वीकृति जारी होने वाले कार्यो का कार्य आदेश जारी करना सुनिश्चित करें.

धौलपुर. किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, सेल्फ डिफेंस, आईसीटी लैब सहित विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों पर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने शिक्षा विभाग के समस्त संबलन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने बैठक में प्रत्येक संबलन अधिकारी से उनके क्षेत्रा में किए गए निरीक्षणों और संबलन पर चर्चा करते हुए कहा कि किशोर-किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथ-साथ पढ़ाई की गुणवत्ता पर ध्यान देना सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ें. धौलपुर में कलेक्टर और जिला सत्र न्यायाधीश ने वैक्सीन लगवा कर आमजन को दिया संदेश

जिला कलेक्टर ने कहा कि निरीक्षण किए जाने वाले विद्यालय में विजिट रजिस्टर पर नोट डालते हुए उसकी वास्तविक स्थिति को प्रदर्शित किया जाना आवश्यक है. शिक्षा की स्थिति में सुधार की बहुत ही आवश्यकता है. निरीक्षण के दौरान अध्यापक और बच्चों की पढ़ाई का आंकलन करने के निर्देश दिए. किशोर-किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के धौलपुर मॉडल को पूरे राज्य में लागू किया गया है. इसलिए इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को प्राथमिकता के साथ देखना सुनिश्चित करें.

किशोर-किशोरियों में पोषक तत्वों की कमी को लेकर भी दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि सभी संबलन अधिकारियों को आवंटित किए विद्यालयों का शत-प्रतिशत निरीक्षण करते हुए आत्मरक्षा प्रशिक्षण एवं किशोर-किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम का भी अवलोकन किया जाए. साथ ही छात्रा-छात्राओं और अध्यापकों से मॉडयूल के प्रश्न किया जाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जिन अध्यापकों की ओर से किशोर-किशोरी पोषण और स्वास्थ्य शिक्षकों के लिए बनाए गए मैन्युअल के तहत ही अध्ययन कराया जाए. जिला कलेक्टर ने कहा कि पर्याप्त पोषक तत्वों के लिए सही भोजन का सेवन व्यक्ति के शारीरिक और बौद्धिक विकास को बढ़ाता है. स्वस्थ्य जीवन के लिए पर्याप्त पोषण का सेवन सुनिश्चित करके किशोर बचपन में रह गई पोषण की कमियों को ठीक कर सकते है. इसलिए सभी शिक्षक इसके प्रति ध्यान दें.

आत्मरक्षा प्रशिक्षण छात्राओंं को देने के निर्देश

उन्होंने कहा कि इसके लिए टीमों का गठन कर छात्रा-छात्राओं का टेस्ट लिया जाएगा. जो अध्यापक इसके प्रति ध्यान नहीं दे रहा है और कार्य में लापरवाही बरत रहा है. उनको नामवार नोटिस जारी करते हुए सीबीईओं को प्रति देना सुनिश्चित करें. लापरवाही बरतने वाले शिक्षक पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए वस्तु स्थिति से अवगत कराए. वस्तु स्थिति से अवगत नहीं कराए जाने वाले अधापक के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. सभी विद्यालयों में किशोर-किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम का टाइम टेबल बनाना सुनिश्चित करें क्योंकि यह प्रोग्राम किशोर-किशोरी स्वास्थ्य के कल्याण के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से बनाया गया है. विद्यालयों में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शत-प्रतिशत छात्राओं को देने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें. कोविड-19 वैक्सीन लगवाने SMS पहुंची वसुंधरा राजे, कोरोना मैनेजमेंट को लेकर गहलोत सरकार की तारीफ

उन्होंने विद्यालयों में आईसीटी लैब का संचालन नियमित करते हुए छात्रा-छात्राओं को कम्प्यूटर का ज्ञान देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आज का युग टेक्नोलॉजी का है. इसलिए प्रत्येक छात्रा-छात्रा को तकनीकी ज्ञान होना आवश्यक है. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि एसडीएमसी का रजिस्ट्रेशन कराने के आदेश जारी करना सुनिश्चित करें और ब्लॉक स्तर पर मीटिंग का आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए ट्रैक सूट से वंचित छात्राओं को भामाशाहों से सम्पर्क कर ट्रैक सूट दिलावाने के लिए प्रेरित करें. विद्यालयों में शौचालय, विद्युत फिटिंग और पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई पर भी ध्यान दिया जाएं. बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सियाराम मीणा, एडीपीसी समसा मुकेश गर्ग, ब्लॉक सीबीईओ दामोदर लाल मीणा सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

पेयजल आपूर्ति की समीक्षा का आयोजन

जल जीवन मिशन एवं गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल आपूर्ति की समीक्षा का आयोजन जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया. उन्होंने जल जीवन प्रोजेक्ट में किसी प्रकार की परेशानी आने पर तत्काल प्रभाव से अवगत कराएं. कार्य आदेश जारी होने वाले कार्यों का शीघ्र शुरू कराना सुनिश्चित करें. जिन कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं हुई है, उनकी वित्तीय स्वीकृति जारी कराते हुए वित्तीय स्वीकृति जारी होने वाले कार्यो का कार्य आदेश जारी करना सुनिश्चित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.