धौलपुर. कोरोना संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए राज्य सरकार ने 17 मई तक के लिए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू किया है. इस पखवाड़े को जमीनी स्तर पर सख्ती के साथ लागू करने के लिए प्रशासन जुट गया है. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत भयावह स्थिति में है. घरों में रहकर सरकारी गाइडलाइन एवं सरकार की ओर से जारी एसओपी की शत-प्रतिशत पालना करना जरूरी है.
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन बाजार में बेरिकेडिंग करने एवं मार्च पास्ट कर आमजन को जागरूक करने में जुटा है. उन्होंने आमजन से अपील की है कि बेवजह घर से बाहर ना निकलें, आवश्यक सावधानी बरतें, मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी की पालना करें. अनावश्यक घूमने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने के लिए सादा वर्दी में पुलिस कर्मियों के तैनाती के निर्देश दिए.
पढ़ें: स्कूल फीस मामले में SC का फैसला, कोरोना काल की 85 फीसदी फीस निजी स्कूल ले सकेंगे
कलेक्टर ने कहा कि अपने जीवन के साथ-साथ अन्य लोगों के जीवन को संकट में डालने की संभावनाओं को देखते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बाइक से बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अनावश्यक घूमने वाले 11 लोगों को पॉलिटेक्निक कॉलेज में क्वारंटीन सेंटर भेजा गया है. जिनकी आरटीपीसीआर जांच करवाई जाएगी. आरटीपीसीआर निगेटिव आने के बाद ही उन्हें छोड़ा जाएगा.
कलेक्टर ने की व्यापारियों के साथ चर्चा
किराना व्यपारियों के साथ जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया. इस दौरान जिला कलक्टर ने व्यापारियों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और सुझाव जाने. उन्होंने बाजार में भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने एवं बेवजह घूमने वाले लोगों के मूवमेंट को समाप्त करने के लिए बेरिकेडिंग लगाने की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने किराना व्यापारियों को पाबन्द करते हुए सरकारी गाइडलाइन की कड़ाई से पालना करवाने एवं होम डिलीवरी की व्यवस्थाओं को अपनाए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निजी आवास स्थल पर शादी समारोह के आयोजन की दशा में 15 से अधिक लोगों को एक साथ अनुमति नहीं होगी.
आईएलआई सर्वे को लेकर दिए निर्देश
कोरोना की द्वितीय लहर के चलते संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से आईएलआई मरीजों का सर्वे करने के निर्देशों के चलते जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में उन्होंने आईएलआई सर्वे में चिह्नित लोगों के संबंध में ब्लॉकवार जानकारी ली. लोगों को दवा पहुंचाने के संबंध में निर्देश दिए. उन्होंने ब्लॉकवार पीएचसी पर आने वाली समस्याओं को जाना और निराकरण के निर्देश दिए. साथ ही डाटा मिलान कर पैडेन्सी सुधार के निर्देश देते हुए कहा कि जितना सर्वे के दौरान आईएलआई मरीज चिह्नित किए गए हैं उन्हें तुरन्त प्रभाव से दवाई उपलब्ध करवाई जाए. उन्होंने कहा कि जिन पीएचसी पर दवा विरतण नहीं किया गया उन कार्मिकों का पता लगाकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें.