ETV Bharat / state

Dholpur Crime News : पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 8 लोग घायल - Rajasthan Hindi news

धौलपुर में मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया और दोनों पक्षों के बीच लाठी-भाटा जंग हुई. घटना में एक पक्ष के 8 लोग घायल हो गए, जिनमें से 3 की हालत नाजुक बनी हुई है.

Two Parties Clash Over Old Dispute
Two Parties Clash Over Old Dispute
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 31, 2023, 5:21 PM IST

धौलपुर. मनिया थाना क्षेत्र के गांव मांगरोल में मंगलवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पड़ोसियों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से हुई लाठी-भाटा जंग में एक पक्ष के एक महिला समेत 8 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं. वहीं, हमलावर गांव से फरार हैं.

मामूली बात को लेकर हुआ विवाद : थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि 55 वर्षीय चरण सिंह पुत्र हाकिम सिंह निवासी मांगरोल ने बताया कि वह अपने भाई को राशन दिलाने गया था. दुकान बंद होने की वजह से वह घर वापस लौट रहा था. इस दौरान रास्ते में पड़ोसी देवेंद्र मिल गया, जिससे उनकी पुरानी रंजिश थी. संकरा रास्ता होने की वजह से दोनों आपस में टकरा गए और इस बात पर दोनों उलझ पड़े. विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि दूसके पक्ष के लोगों ने चर सिंह पर हमला कर दिया. इसके बाद दोनों तरफ से गाली गलौच के साथ लाठी-भाटा जंग शुरू हो गई. करीब आधे घंटे तक चले खूनी संघर्ष में पीड़ित पक्ष के चरण सिंह, ईश्वर देवी पत्नी चरण सिंह, श्रीकांत पुत्र बाबूलाल, भगवान दास पुत्र जनक सिंह, दीवान पुत्र राजेंद्र प्रसाद, हरिओम पुत्र शंकर लाल, राकेश पुत्र रामकिशन घायल हो गए.

पढ़ें. Dholpur land Dispute : खेत जोतने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, फायरिंग में 4 घायल, मौके पर पहुंची पुलिस

3 की हालत नाजुक, जयपुर रेफर : घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने मनिया थाना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर गांव से फरार हो गए. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. तीन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें उच्च उपचार के लिए जयपुर हायर सेंटर रेफर किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. घायल पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घायलों का मेडिकल कराकर पर्चा बयान लिए हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर. मनिया थाना क्षेत्र के गांव मांगरोल में मंगलवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पड़ोसियों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से हुई लाठी-भाटा जंग में एक पक्ष के एक महिला समेत 8 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं. वहीं, हमलावर गांव से फरार हैं.

मामूली बात को लेकर हुआ विवाद : थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि 55 वर्षीय चरण सिंह पुत्र हाकिम सिंह निवासी मांगरोल ने बताया कि वह अपने भाई को राशन दिलाने गया था. दुकान बंद होने की वजह से वह घर वापस लौट रहा था. इस दौरान रास्ते में पड़ोसी देवेंद्र मिल गया, जिससे उनकी पुरानी रंजिश थी. संकरा रास्ता होने की वजह से दोनों आपस में टकरा गए और इस बात पर दोनों उलझ पड़े. विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि दूसके पक्ष के लोगों ने चर सिंह पर हमला कर दिया. इसके बाद दोनों तरफ से गाली गलौच के साथ लाठी-भाटा जंग शुरू हो गई. करीब आधे घंटे तक चले खूनी संघर्ष में पीड़ित पक्ष के चरण सिंह, ईश्वर देवी पत्नी चरण सिंह, श्रीकांत पुत्र बाबूलाल, भगवान दास पुत्र जनक सिंह, दीवान पुत्र राजेंद्र प्रसाद, हरिओम पुत्र शंकर लाल, राकेश पुत्र रामकिशन घायल हो गए.

पढ़ें. Dholpur land Dispute : खेत जोतने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, फायरिंग में 4 घायल, मौके पर पहुंची पुलिस

3 की हालत नाजुक, जयपुर रेफर : घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने मनिया थाना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर गांव से फरार हो गए. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. तीन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें उच्च उपचार के लिए जयपुर हायर सेंटर रेफर किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. घायल पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घायलों का मेडिकल कराकर पर्चा बयान लिए हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.