धौलपुर. शहर के एक निजी गार्डन में बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी का 70वां जन्मदिन अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया. प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष पर भाजपाइयों ने समाज के जरूरतमंद एवं गरीब लोगों को चश्मे भी वितरित किए.
इस मौके पर शहर विधायक शोभारानी कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शासनकाल में बड़े और ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. उन्होंने अपने फैसलों से नए भारत के निर्माण की बड़ी आधारशिला रखी है.
पढ़ें- मनरेगा पर भाजपा ने उठाए सवाल, कहा- नए कार्यों की स्वीकृति जारी नहीं होने पर मजदूर परेशान
देश में आज तक कोई भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे फैसले नहीं ले सका है. कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35a को हटाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक कदम रहा है. उसके अलावा देश हित में उन्होंने बड़े-बड़े काम किए हैं. केंद्र की भाजपा सरकार ने किसान मजदूर गरीब एवं व्यापारियों के लिए महत्वपूर्ण काम किया है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया स्वच्छ भारत मिशन अभियान पूरे विश्व में अपनी पहचान कायम कर रहा है. केंद्र सरकार ने देश से भ्रष्टाचार को खत्म करने में अहम योगदान दिया है. भाजपा की नीति आमजन के लिए बनी हुई है. वहीं, कार्यक्रम के दौरान जिले के शीर्ष भाजपा नेताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए.