धौलपुर. बुधवार को दिहोली थाना क्षेत्र के मरेना कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 6 हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. लेकिन दो पुलिस मित्रों ने सूचना मिलने पर बदमाशों का पीछा कर पुलिस को सटीक लोकेशन से अवगत कराया. जिसकी बदौलत 3 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारकर दबोच लिया. दोनों पुलिस मित्रों को एसपी ने दफ्तर में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने गुरुवार को बताया कि मरैना कस्बे में बुधवार दोपहर को दो बाइकों पर सवार होकर आए आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश पंजाब नेशनल बैंक में घुस गए. बदमाशों ने हथियारों की नोक पर 4 लाख रुपये से अधिक कैस लूट लिया. दहशत फैलाकर बदमाश फरार हो गए. पूरे घटनाक्रम की पुलिस मित्र मान सिंह पुत्र चरण सिंह गुर्जर एवं प्रदीप सिकरवार पुत्र अमर सिंह सिकरवार निवासी विनतीपुरा को खबर लग गई.
जिसके बाद दोनों पुलिस मित्रों ने जान की बाजी लगाकर बदमाशों का बाइक से पीछा किया. पुलिस मित्रों ने पुलिस को बदमाशों की सटीक लोकेशन दी, जिसकी बदौलत राधे का पुरा गांव के पास पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों के पैरों में गोली लगने से पकड़ लिया. वहीं, तीन बदमाश खेतों में फरार हो गए. एसपी ने बताया कि पुलिस मित्रों के सराहनीय सहयोग की बदौलत पुलिस को सफलता मिली है.
एसपी ऑफिस बुलाकर दोनों पुलिस मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सराहनीय काम के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित कराने के प्रयास किए जाएंगे. एसपी ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए समाज के लोगों का सहयोग जरूरी है. ऐसे में समाज के लोग आपराधिक गतिविधियों की पुलिस को समय रहते सूचना दें, जिससे अपराध से पूर्व ही अपराधियों को पकड़ा जा सके.