बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में धौलपुर- करौली राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 11 बी पर स्थित गांव गडरपुरा पर अवैध पत्थर ब्लॉक से ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया. यहां ट्रॉली सरमथुरा की तरफ से बाड़ी की तरफ आ रही थी. वहीं वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर वन विभाग में मामला पंजीकृत कराया है.
वहीं वन विभाग के वनपाल फॉरेस्टर शहंशाह सिंह गुर्जर ने बताया कि अवैध खनन को लेकर जिला उप वन संरक्षक करण सिंह के निर्देश पर टीम का गठन कर धौलपुर आरएसी जाप्ता के साथ संयुक्त कार्रवाई के लिए बाड़ी रेंज क्षेत्र में भेजा गया.
पढ़ें- कर्णागत शुरू होते ही लोगों ने तीर्थराज मचकुंड सहित नदियों पर पितरों को किया तर्पण
वहीं मुखबिर से मिली सूचना पर टीम ने गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 11बी पर पत्थर ब्लॉक से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को रुकवाने के लिए इशारा किया. लेकिन ट्रैक्टर चालक तेजी से सड़क मार्ग की तरफ भागने लगा.जिसके बाद आरएसी जाप्ता के जवानों ने घेराबंदी कर ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया है.
यह भी पढ़ें. ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, चारागाह भूमि मुक्त कराने की मांग
वहीं गुर्जर ने बताया कि जब ट्रैक्टर चालक से ट्राली में भरे हुए पत्थर ब्लॉक के कागजात मांगे तो मौके पर उसके पास कोई भी कागजात नहीं मिला.जिस पर अवैध पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.वहीं वन विभाग ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धारा 32,33, 41,42 और संशोधित राजस्थान वन अधिनियम 2012 की धारा 52(2) के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.