धौलपुर. जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने शुक्रवार को जिले के पुलिस अधिकारियों की करीब 5 घंटे की मैराथन क्राइम मीटिंग ली. इस दौरान अपराधों की समीक्षा करते हुए लम्बित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण और गंभीर प्रकृति के अपराधों में कमी लाने के लिए सख्त निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक ने सर्किल वाईज थानों में एक वर्ष से अधिक समय से लम्बित प्रकरणों, 173 (8) सीआरपीसी में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए पेंडिंग प्रकरणों के जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए.
उन्होंने संपत्ति संबंधी अपराधों, चोरी, नकबजनी और लूटपाट जैसी वारदातों का जल्द खुलासा करते हुए ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के भी निर्देश दिए. इसके साथ ही जिले में राजपाशा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. बैठक के दौरान पुलिस मुख्यालय से प्राप्त लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
पढ़ें- जयपुर : एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए हाउसिंग बोर्ड का प्रोजेक्ट इंजीनियर गिरफ्तार
उसके साथ में महिला अत्याचार, दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों में पूरी गम्भीरता बरतते हुए त्वरित कार्रवाई करने की बात कही. पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानाधिकारियों को रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के निर्देश एवं जिले में अवैध शराब तस्करी, हथकढ़ शराब निर्माण पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने, अवैध हथियारों की धड़पकड़ के लिए निर्देशित करते हुए जिले में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रभावी कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए. इसके साथ ही वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष प्रयास करने के लिए निर्देशित किया गया.