धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके के कासिमपुर गांव में दो समाज के लोगों में पानी भरने के मामूली विवाद को लेकर खुनी जंग हो गई. करीब आधा घंटे तक चले संघर्ष में एक पक्ष के 10 से अधिक लोग घायल हो गए.
बता दें कि पीड़ित पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था. पुलिस ने शांतिभंग के अंदेशा में 9 लोगों को हिरासत में भी लिया था. पुलिस द्वारा कार्रवाई करने से आक्रोशित हमलावरों ने मंगलवार को फिर से पीड़ितों के घरों पर धावा बोल दिया. आरोपियों ने घरों में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. घरेलु सामान को पूरी तरह से तोड़ दिया. दो बाइकों को भी तोड़ दिया गया है. उसके अलावा पीड़ित परिवारों के छप्पर पोश आशियाने चारपाई आदि सभी को पत्थर मारकर तोड़फोड़ की है.
पढ़ेंः धौलपुर में सड़क हादसा, 45 से अधिक लोग घायल, 6 जयपुर रेफर
वहीं मामले की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद सीओ सिटी देवीसहाय मीणा भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए. यहां काफी मशक्कत के बाद उन्होंने मामले को शांत करवाया. साथ ही घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है. पुलिस ने गांव में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया है. बता दें कि पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है.