धौलपुर. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने ड्रग हाउस का आकस्मिक निरीक्षण किया. जिला कलेक्टर ने मांग के अनुसार और वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर दवाई सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता ड्रग प्रभारी को व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने डॉ. हरिओम गर्ग से समन्वय कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए ड्रग इंचार्ज को आवश्यक निर्देश दिए.
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि डिमांड के अनुसार सप्लाई पूरी करने की कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि डिमांड के अनुसार बेसिक ड्रग्स उपलब्धता शून्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने सीएचसीवार आवंटन ग्लब्स, एन-95 मास्क की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली और आवश्यक सुधार करने की हिदायत दी. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बिना अनुमति एप्रूवल करवाएं किसी भी प्रकार की कोई भी प्रोडक्ट आवंटन नहीं किया जाए. उन्होंने कहा कि ड्रग हाउस का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा.
धौलपुर में बेवजह घूमने वाले 40 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन
धौलपुर में रेड अलर्ट जल अनुशासन पखवाड़ा की पालना कराने के लिए पुलिस का रुख सख्त हो गया है. पुलिस अधीक्षक ने बाजारों में मोर्चा संभालते हुए 40 लोगों को बेवजह घूमते हुए हिरासत में लिया है. सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करा दिया गया है. कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही सभी को मुक्त किया जाएगा.
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े को लेकर पुलिस जिलेभर में सख्त हो गई है. बेवजह घूमने वाले लोगों को पुलिस पकड़कर क्वॉरेंटाइन करने लगी है, जिनकी आरटीपीसीआर जांच करवाई गई है. रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही उन्हें घर भेजा जाएगा.