धौलपुर. जिला प्रशासन का आज मानवीय संवेदना का चेहरा देखने को मिला है. गुजरात के अहमदाबाद शहर में लॉकडाउन के कारण अकेली फंसी 8 माह की गर्भवती महिला को सकुशल घर पहुंचाया गया है. आगरा रेलवे स्टेशन से महिला को शनिवार को मेडिकल की टीम लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची. यहां कलेक्टर ने महिला और उसके बच्चे के कुशल क्षेम भी जानी. अभावग्रस्त परिवार होने पर जिला प्रशासन की तरफ से राशन सामग्री भी प्रदान की गई है.
कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि सरमथुरा उपखंड इलाके की ग्राम पंचायत खरौली के बड़ा गांव निवासी पिंटू कुशवाहा गुजरात के अहमदाबाद शहर में मजदूरी करता था. पिंटू अपनी पत्नी और मां को साथ में रखता था. लॉकडाउन लगने से पहले पिंटू मां को छोड़ने धौलपुर जिले में अपने गांव आया हुआ था. लॉकडाउन के बाद पिंटू अपने गांव में फंस गया और उसके बच्चे अहमदाबाद में शहर में फस गए.
जिला कलेक्टर ने बताया कि युवक की पत्नी प्रीति कुशवाहा 8 माह की गर्भवती थी. महिला की ओर से लगातार अहमदाबाद से घर पहुंचाने की गुहार लगाई जा रही थी. महिला की वेदना को गुजरात के समाचार पत्र और न्यूज चैनलों ने प्रकाशित किया था. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से महिला के परिजनों की तलाश की गई.
पढ़ें- धौलपुर में शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग, कई दुकानें जलकर खाक
बता दें कि पीड़िता महिला के पति से संपर्क स्थापित कर अहमदाबाद प्रशासन से पूरे मामले को अवगत कराया गया. गुजरात सरकार की तरफ से महिला को ट्रेन से आगरा भेजा गया. गर्भवती महिला को लेने के लिए सरमथुरा एसडीएम और चिकित्सा विभाग की टीम को भेजा गया. चूंकि महिला 8 माह की गर्भवती है. इसके लिए उसकी सेहत का ध्यान रखना विशेष जरूरी था.
जिसके बाद महिला को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय लाया गया. जिला अस्पताल से चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. महिला और उसके बच्चे की स्क्रीनिंग कराई गई. कलेक्टर ने बताया कि महिला अहमदाबाद शहर से आई हुई है. ऐसे में कोरोना संक्रमण को देखते हुए होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया है. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. जिसे लेकर राशन सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है.
कलेक्टर ने बताया कि प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है. जिले की सभी सीमा पर भोजन और पानी की व्यवस्था की गई है. धौलपुर जिला प्रशासन की तरफ से प्रवासी मजदूरों को हर स्थिति पर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.