धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड पर शहर में बीते सोमवार की देर शाम को उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बाजार और सड़कों पर उतर आए. वहीं उप जिला कलेक्टर मीणा के नेतृत्व में बाजार और सड़कों पर निकली टीम को देख आमजन के साथ व्यापारियों में हड़कंप मच गया. उप जिला कलेक्टर ने बाजार में व्यापारियों, दुकानदारों, ठेली वालों और स्ट्रीट वेंडरों को सख्त हिदायत दी. कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर सख्त और कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. लिहाजा बाजार में लोग कोरोना गाइडलाइन की जिम्मेदारी के साथ पालना करें. साथ ही सोशल डिस्टेंस, मास्क और सामाजिक दूरी निर्धारित रखें.
उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने विशेष गाइडलाइन जारी की है. उन्होंने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निगरानी दल और कोर ग्रुप कमेटी टीमों का गठन किया गया है. उप जिला कलेक्टर मीणा ने बताया कि सरकार एवं जिला कलेक्टर द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों व दुकानदारों के खिलाफ गठित की गई टीमों के माध्यम से कड़ी निगरानी रखवाकर आवश्यक कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- व्यवसायी आत्महत्या मामले में परिजनों ने नहीं उठाया शव, आज प्रशासन के साथ होगी वार्ता
उप जिला कलेक्टर ने बीते सोमवार की देर शाम करीब 7 बजे शहर के बाजारों का दौरा किया. जिसमें बाजारों में लोगों से समझाइश कर बेवजह घर से नहीं निकलने की अपील की. उन्होंने कहा कि एक स्थान पर 10 से अधिक की भीड़ भाड़ नहीं करें. अन्यथा धारा 144 की अवहेलना होगी. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर लगातार रफ्तार पकड़ रही है, जिसे लेकर केंद्र और राज्य सरकार गंभीर है.
सरकार की कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक समाज के लोगों को काम करना होगा और उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक और अकारण घरों से बाहर नहीं निकलें. वहीं एन्टी कोविड टीम प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे लोगों व दुकानदारों से 6000 रुपयों का जुर्माना वसूल किया गया है.