ETV Bharat / state

सफाई कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, आयुक्त कार्यालय का घेराव कर की नारेबाजी...मजदूरी बढ़ाने और PF लागू करने की मांग - sweepers protest in dholpur

धौलपुर जिले के नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने आज सोमवार को भी नगर परिषद कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान विभिन्न मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. सफाई कर्मचारी लंबे अरसे से पीएफ जमा कराने के साथ मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन मांगों को लेकर नगर परिषद प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.

sweepers protest in dholpur
हड़ताल पर सफाई कर्मचारी
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 5:28 PM IST

जयपुर. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर संघ के अध्यक्ष मोहन थनवार ने बताया कि वर्ष 2013 के नगर परिषद कार्यालय द्वारा तैनात ठेका सफाई कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं किया है. सात साल से अधिक का समय होने के बावजूद भी प्रशासन और नगर परिषद प्रशासन के जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं.

उसके साथ ही ठेका सफाई कर्मचारियों को 4500 रुपये दिया जा रहा है, जबकि सफाई कर्मचारियों को नियम के मुताबिक 5175 रुपये मानदेय होना चाहिए. पूर्व में भी सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर प्रशासन के सामने मांगें रखी थी. सफाई कर्मचारी पिछले लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे.

पढ़ें : जोधपुर : आसाराम को पोस्ट कोविड तकलीफ, तबियत बिगड़ी...एम्स में कराया गया भर्ती

आज सोमवार को भी फिर से लंबित मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों में आक्रोश भड़क गया. नगर परिषद कार्यालय पहुंच कर नगर परिषद आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया. सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लंबित मांगों को लागू नहीं किया तो जिम्मेदारों का घेराव कर सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा. साथ ही ठेकेदार के खिलाफ नगर परिषद प्रशासन रिपोर्ट दर्ज कराए.

जयपुर. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर संघ के अध्यक्ष मोहन थनवार ने बताया कि वर्ष 2013 के नगर परिषद कार्यालय द्वारा तैनात ठेका सफाई कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं किया है. सात साल से अधिक का समय होने के बावजूद भी प्रशासन और नगर परिषद प्रशासन के जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं.

उसके साथ ही ठेका सफाई कर्मचारियों को 4500 रुपये दिया जा रहा है, जबकि सफाई कर्मचारियों को नियम के मुताबिक 5175 रुपये मानदेय होना चाहिए. पूर्व में भी सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर प्रशासन के सामने मांगें रखी थी. सफाई कर्मचारी पिछले लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे.

पढ़ें : जोधपुर : आसाराम को पोस्ट कोविड तकलीफ, तबियत बिगड़ी...एम्स में कराया गया भर्ती

आज सोमवार को भी फिर से लंबित मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों में आक्रोश भड़क गया. नगर परिषद कार्यालय पहुंच कर नगर परिषद आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया. सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लंबित मांगों को लागू नहीं किया तो जिम्मेदारों का घेराव कर सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा. साथ ही ठेकेदार के खिलाफ नगर परिषद प्रशासन रिपोर्ट दर्ज कराए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.