बाड़ी (धौलपुर). इस वर्ष महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है. इसी क्रम में बाड़ी उपखंड प्रशासन की तरफ से भी 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक गांधी सप्ताह का आयोजन किया गया. जिसके तहत सप्ताह के अंतिम दिन गांधीजी के जीवन चरित्र पर एक विशाल डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. यहां पंचायत समिति स्थित सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
वहीं प्रदर्शनी में डाक टिकट संग्रहकर्ता अजय गर्ग ने प्रदर्शनी लगाई. अजय गर्ग पिछले 22 साल से डाक टिकट और अलग-अलग देशों की मुद्राओं का संग्रह कर रहे हैं. उनके संग्रहण की मेन थीम महात्मा गांधी ही है. उन्होंने महात्मा गांधी के बचपन से लेकर मृत्यु तक के जीवन चरित्र को डाक टिकटों के माध्यम से बेहद खूबसूरती से प्रदर्शित किया. साथ ही उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में लगभग 150 देश गांधीजी पर डाक टिकट निकाल चुके हैं. इसी साल 35 से 40 देशों ने डाक टिकट जारी किए हैं. इस प्रर्दशनी में गांधीजी के ऊपर जारी हुई डाक टिकट, स्टेशनरी, पोस्टकार्ड, लिफाफे, अंतर्देशीय रजिस्टर्ड पत्र, स्पेशल कवर, प्रथम दिवस आवरण, मिनिएचर सीट, मैक्सिमम कार्ड इत्यादि को डाक टिकट प्रदर्शित किया गया.
पढ़ेंः धौलपुर: मूर्ति विसर्जन के बाद चंबल नदी में नहाते वक्त युवक डूबा, बचाने गए चार ओर डूबे
गांधी जी पर आयोजित इस डाक टिकिट प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण गांधीजी के ऊपर विश्व में पहली बार अजय गर्ग की तरफ से बनाया गया वंश वृक्ष रहा. जिसका अवलोकन करने पहुंचे जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल भी तारीफ किए बिना नहीं रह सके. इस मौके पर अजय ने वंश वृक्ष की एक प्रति जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की.
इस मौके पर शहर के सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. एसडी मंगल, प्रधान प्रतिनिधि पूरन सिंह गुर्जर, विकास अधिकारी, एईएन नेमीचंद गोयल के साथ पंचायत समिति के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. कलेक्टर जायसवाल के पंचायत समिति आगमन पर प्रधान प्रतिनिधि पूरन सिंह ने उनको गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया. इस दौरान कई ग्राम पंचायतों के सरपंच और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
बाड़ी (धौलपुर). उपखंड में चल रहे गांधी जयंती सप्ताह के अंतर्गत स्थानीय राजकीय महाविद्यालय प्रशासन की तरफ से सामान्य चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया. जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया. शिविर में छात्रसंघ अध्यक्ष, अन्य सहपाठी छात्रा सहित एक युवक ने रक्तदान किया.
वहीं रक्तदान शिविर में उपस्थित महाविद्यालय में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर अनिल कुमार ने बताया कि गांधी जयंती सप्ताह के अंतर्गत सामान्य चिकित्सालय पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन प्रशासन की ओर से किया गया. रक्तदान के लिए पूर्व में ही स्वेच्छा से महाविद्यालय में अध्ययनरत 1 दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपना नामांकन भरा.
वहीं रक्तदान शिविर के दौरान उपस्थित चिकित्सक डॉ. दिनेश गौर ने बताया कि प्रशासन की ओर से गांधी जयंती सप्ताह के चलते रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रसंघ अध्यक्ष काजल परमार, निशेन्द्र कौर और राघवेंद्र परमार ने शिविर में रक्तदान किया. वहीं डॉ. गौर ने बताया कि प्रशासन की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर अनिल कुमार और नर्सिंग स्टॉफ राजन पाराशर सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा.