धौलपुर. जिले में कोतवाली थाना इलाके के तगावली में 23 नबंबर 2019 को 60 वर्षीय वृद्ध की हत्या के आरोपी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बानेकलाल लोधा की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित परिवार ने जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से पीड़ित परिवार ने आरोपी भाजपा नेता सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
जिला कलक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे पीड़ित पक्ष के एडवोकेट महेश चंद ने बताया कि 23 नबंबर 2019 की देर सांय पुराने जमीन विवाद को लेकर भाजपा के पूर्व जिला अधीक्षक बांकेलाल लोधा सहित करीब एक दर्जन लोगों ने लामबंद होकर 60 वर्षीय वृद्ध बाबूलाल पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला किया था.
पढ़ेंः व्याख्याता भर्ती परीक्षा मामला: सांसद मीणा ने CM गहलोत से की मुलाकात, मंत्री डोटासरा का Audio
वारदात को हादसे का रूप देने के लिए भाजपा नेता के पुत्र ने मृतक पर ट्रैक्टर भी चढ़ाया था. प्रकरण में धौलपुर पुलिस भाजपा नेता के पुत्र आशीष लोधा को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेज चुकी है. वहीं भाजपा नेता बबांकेलाल सहित करीब एक दर्जन आरोपी फरार चल रहे है. जिन्हे पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पीड़ित परिवार ने सोमवार को जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन प्रेषित कर आरोपी भाजपा नेता सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.