धौलपुर. बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सामान्य चिकित्सालय में मंगलवार को एक नवजात अस्पताल कार्मिकों की लापरवाही का शिकार हो गया. वहीं, नवजात की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने अस्पतालकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पीड़ित अजय सिंह मीणा ने बताया कि उसने अपनी पत्नी माखनदेई को प्रसव पीड़ा होने पर राजकीय चिकित्सालय के प्रसूति वार्ड में 28 जुलाई की रात्रि को भर्ती कराया था. जहां 29 जुलाई को प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया था. लेकिन जन्म लेने के कुछ समय बाद ही बच्चे की तबीयत खराब हो गई. जिसकी शिकायत नर्सिंगकर्मियों सहित चिकित्सकों से की थी, लेकिन लापरवाह अस्पताल के ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों ने बच्चे को एसएनसीयू वार्ड में भर्ती नहीं कराया गया. जिसके कारण मंगलवार को नवजात की तबीयत अधिक बिगड़ गई. जिस पर नवजात शिशु को चिकित्सकों ने एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया.
वहीं, जच्चा माखन देई की सास गुलाब बाई ने बताया कि मेरी बहू माखन देई के दो बच्चियों के बाद रविवार की सुबह लड़का हुआ था. जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. वहीं, नवजात की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. पीड़ित अजय सिंह मीणा ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष शिकायत पेश की है.