धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव महादेव और बसेड़ी मार्ग पर कस्बे में तेज बुखार के चलते एक 21 वर्षीय युवती और एक 2 साल की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. इस संबंध में आस-पास के लोगों को तेज बुखार से मौत की सूचना मिलने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं चिकित्सा विभाग की टीम ने दोनों पीड़ितों के घर पहुंचकर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
बता दें कि पहला मामला सैपऊ थाना इलाके के महादेव गांव का है. युवती करिश्मा पुत्री देवेंद्र ग्वालियर में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करती थी. युवती को 6 अक्टूबर को ग्वालियर में बुखार आया था. इस दौरान युवती ने स्थानीय चिकित्सकों से उपचार लिया था. जिसके बाद से युवती की सेहत में सुधार आया. लेकिन युवती के परिजन उसे गांव ले आए. गांव आने के बाद युवती की तबीयत दोबारा बिगड़ गई. तेज बुखार आने पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां युवती को चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. युवती की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
वहीं, दूसरा मामला सैपऊ कस्बे के बसेड़ी मार्ग का है. जहां एक 2 वर्षीय बच्ची तमन्ना पुत्री चांद खां की तेज बुखार से मौत हो गई. मासूम की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं चिकित्सा अधिकारी डॉ. चरणजीत सिंह चौहान ने बताया कि 21 वर्षीय युवती की मौत तेज बुखार के कारण हुई है.