धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के एनएच- 123 पर आदर्श नगर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार 25 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही कुचल कर मौत हो गई. हादसे को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. दुर्घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर सदर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के मुताबिक शहर निवासी 25 वर्षीय शेरू पुत्र रमेश चंद्र कोली तसीमों गांव में किसी रिश्तेदारी में शामिल होने आया था. लेकिन वापस लौटते समय आदर्श नगर गांव के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही कुचल कर मौत हो गई. उधर, दुर्घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. दुर्घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने घटना की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: तेज रफ्तार कार के कहर में मरने वालों की संख्या हुई 3, परिवारों में मातम का माहौल
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर घटना के परिजनों को अवगत कराया. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर सदर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिया. मृतक युवक के परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है.