धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव लुहारपुरा में दो पड़ोसियों के झगड़े में बीच-बचाव करने गए मां-बेटे पर लाठी एवं डंडों से (Deadly attack on mother and son in Dholpur) जानलेवा हमला कर दिया. हमले में मां-बेटा गंभीर रूप से घालल हो गए. जिन्हें परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है.
पीड़ित पक्ष ने बताया कि पड़ोसी सुरेखा एवं भीमसेन के पक्ष में बीती रात मामूली कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई. दो पड़ोसियों की मारपीट को देख तीसरा पक्ष कमलेश एवं उसका बेटा रामदास बीच-बचाव करने चले गए. इससे भीमसेन का पक्ष बौखला गया.
पढ़ें- धौलपुर: दबंगों ने दलित युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर की हत्या
कमलेश एवं उसके पुत्र रामदास पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें परिजनों ने घायल अवस्था में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. घायल पक्ष ने स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है. थाना प्रभारी देवेश शर्मा ने बताया घायलों का मेडिकल कराया जाएगा. प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.