धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के ग्राम काजीपुरा में मंगलवार शाम को हनुमान मंदिर के पुजारी का शव कुएं में संदिग्ध अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला. साथ ही मौके के मुआयना के बाद लाश को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. बताया गया कि सोमवार शाम से ही पुजारी लापता थे. प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है.
सीओ सुरेश सांखला ने बताया कि सदर थाना इलाके के गांव काजीपुरा में हनुमान मंदिर में सेवारत 60 वर्षीय पुजारी श्रीराम उर्फ शेर गिरी पुत्र हुकम सिंह विगत कई सालों से पूजा-अर्चना करते थे. सोमवार शाम से पुजारी मंदिर से लापता हो गए थे. जिनकी स्थानियों ने तलाश भी की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. वहीं, मंगलवार शाम को खेत में कुएं से उनका शव बरामद हुआ.
इसे भी पढ़ें - Triple murder case in Bharatpur: आरोपी की बहन ने लगाए पुलिस पर आरोप, एसपी बोले-हरियाणा से पकड़कर लाए
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है, जहां बुधवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. सीओ ने बताया कि फिलहाल मामला संदिग्ध है. लेकिन प्रारंभिक अनुसंधान में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम होने के बाद ही मामले की हकीकत पूरी तरह से साफ हो सकेगी.
गांव में पसरा सन्नाटाः हनुमान मंदिर के पुजारी श्री राम उर्फ शेर गिरी की लाश मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. घटना से समूचे काजीपुरा गांव में सन्नाटा पसर गया है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पुजारी विगत लंबे समय से मंदिर में पूजा-अर्चना करते थे, लेकिन अचानक उनकी लाश कुएं में मिलने से लोग स्तब्ध हैं. परिजनों ने बताया कि पुजारी अविवाहित थे. बचपन से ही उनका आध्यात्मिक क्षेत्र में रुचि था. जिसके कारण हनुमान मंदिर में वो पिछले कई सालों से पूजा-अर्चना कर रहे थे.