ETV Bharat / state

धौलपुर: सोलर प्लांट पर लगे एंगल से लटका मिला युवक का शव

धौलपुर के बसई घीयाराम गांव में मंगलवार देर शाम निर्माणाधीन सोलर प्लांट पर लगे एंगल से 28 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं मृतक के परिजनों ने घटना को लेकर राजाखेड़ा थाने पर मामला दर्ज कराया है.

धौलपुर की खबर,  राजस्थान हिंदी न्यूज,  rajasthan hindi news , dholpur hindi news
सौर ऊर्जा की एंगल से लटका मिला शव
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 7:56 PM IST

धौलपुर: जिले के राजाखेड़ा उपखंड के बसई घीयाराम गांव में मंगलवार देर शाम निर्माणाधीन सोलर प्लांट पर लगे एंगल से एक 28 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. मृतक के परिजनों से मामले को लेकर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है.

सौर ऊर्जा की एंगल से लटका मिला शव

मृतक के भाई भारत सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि उसका भाई कन्हैया गांव के पास ही बने एक प्रोजेक्ट के प्लांटेशन पर नौकरी करता था. जहां वो रोजाना की तरह मंगलवार को भी गया था. लेकिन देर शाम तक वह जब घर वापस नहीं आया, तो परिजनों को चिंता होने लगी. परिजनों ने जब कन्हैया को फोन किया, तो उसने फोन रिसीव नहीं किया. जिसके बाद परिजन उसे ढूंढते हुए मौके पर पहुंचे. जहां कन्हैया प्रोजेक्ट के प्लांटेशन पर लगे सौर ऊर्जा की एंगल से फांसी के फंदे से लटका हुआ था.

यह भी पढे़ं: हनुमानगढ़ जंक्शन पर चोरी के आरोप में महिला की जमकर पिटाई की

इसके बाद परिजनों ने घटना को लेकर राजाखेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं पुलिस ने घटना को लेकर बुधवार सुबह एफएसएल टीम को बुलाकर मृतक के शव के साथ ही घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है. फिलहाल पुलिस ने घटना के सम्बंध में मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.

धौलपुर: जिले के राजाखेड़ा उपखंड के बसई घीयाराम गांव में मंगलवार देर शाम निर्माणाधीन सोलर प्लांट पर लगे एंगल से एक 28 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. मृतक के परिजनों से मामले को लेकर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है.

सौर ऊर्जा की एंगल से लटका मिला शव

मृतक के भाई भारत सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि उसका भाई कन्हैया गांव के पास ही बने एक प्रोजेक्ट के प्लांटेशन पर नौकरी करता था. जहां वो रोजाना की तरह मंगलवार को भी गया था. लेकिन देर शाम तक वह जब घर वापस नहीं आया, तो परिजनों को चिंता होने लगी. परिजनों ने जब कन्हैया को फोन किया, तो उसने फोन रिसीव नहीं किया. जिसके बाद परिजन उसे ढूंढते हुए मौके पर पहुंचे. जहां कन्हैया प्रोजेक्ट के प्लांटेशन पर लगे सौर ऊर्जा की एंगल से फांसी के फंदे से लटका हुआ था.

यह भी पढे़ं: हनुमानगढ़ जंक्शन पर चोरी के आरोप में महिला की जमकर पिटाई की

इसके बाद परिजनों ने घटना को लेकर राजाखेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं पुलिस ने घटना को लेकर बुधवार सुबह एफएसएल टीम को बुलाकर मृतक के शव के साथ ही घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है. फिलहाल पुलिस ने घटना के सम्बंध में मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.