धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव सोने का गुर्जा में पुलिस व डकैत केशव गुर्जर गैंग के मध्य हुई मुठभेड़ के बाद जिले के सभी पुलिस थानों का जाब्ता डांग इलाके में पहुंच गया है. एसपी केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस ने डांग क्षेत्र में डकैत गेम को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत की लेकिन डकैत गैंग का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका.
वहीं पुलिस की ओर से मौके से 17 जिंदा कारतूस व मोबाइल नंबर की डायरी के साथ डकैत केशव की पत्नी और दो अन्य संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. जानकारी अनुसार मध्य प्रदेश के पड़ोसी जिला मुरैना व राजस्थान के करौली बॉर्डर पर संबंधित एसपी से संपर्क स्थापित कर नाकाबंदी कराई गई है. उधर डकैतों की गोली लगने से घायल हुए कांस्टेबल अवधेश शर्मा का नाजुक हालत होने पर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एक निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.
बता दें कि सोमवार को सुबह मुखबिर की सूचना पर डीएसटी टीम व बाड़ी सदर थाना पुलिस डकैत केशव गुर्जर गैंग को गिरफ्तार करने गई थी. डकैत केशव गुर्जर सोने के गुर्जा गांव के पास डांग क्षेत्र में एक छप्पर के नीचे डेरा डाले हुआ था. जिसके बाद केशव गुर्जर ने अपनी सुरक्षा के लिए आसपास अन्य डकैतों को लोकेशन के लिए बिठाया था. जैसे ही पुलिस टीम डकैत के ठिकाने पर पहुंची तो आस-पास पहले से ही मौजूद डकैतों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद डकैतों की ओर से की गई फायरिंग से सदर थाने के कांस्टेबल के पेट में एक गोली लग गई.
जिसके कारण कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद कांस्टेबल की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर नजदीकी जिला आगरा रेफर कर दिया, फिलहाल कांस्टेबल की हालत स्थिर बनी हुई है. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि डकैत केशव गुर्जर की पत्नी और दो अन्य संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि सोने का गुर्जा गांव से मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की सीमा नजदीक है ऐसे में डकैत केशव गुर्जर मध्य प्रदेश की तरफ पलायन कर सकता है.
पढ़ें: नगर निगम चुनाव 2020: कोटा में वोट मांगने पहुंचे विधायक को जनता ने सुनाई खरी-खोटी, दबे पांव भागे
उसके अलावा करौली जिले में भी डकैत की शुरू से आमद रफद रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों जिलों के पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नाकाबंदी करा दी गई है. डकैत केशव गुर्जर एक लाख से अधिक का इनामी है, जिसपर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की पुलिस द्वारा एक लाख से अधिक का इनाम घोषित किया गया है.
वहीं डकैत के खिलाफ 4 दर्जन से अधिक हत्या, हत्या के प्रयास, लूट डकैती, अपहरण, रंगदारी जैसे संगीन अभियोग दर्ज है. डकैत पिछले लंबे अरसे से चंबल के बीहड़ों में आतंक का पर्याय रहा है, फिलहाल पुलिस की और से अलग-अलग टीम गठित कर डकैत के संबंधित स्थानों पर दबिश दी जा रही है. पुलिस ने संभावना व्यक्त की है कि डकैत को समय रहते गिरफ्तार कर लिया जाएगा.