धौलपुर. जिले के बसई डांग थाना इलाके में बाढ़ का पानी कम हो रहा है लेकिन समस्याएं अनवरत बनी है. मंगलवार को एक ग्रामीण के घर पर मगरमच्छ घुस जाने से इलाके में हड़कंप मच गया और क्षेत्रवासी दरशत में आ गए. वन विभाग की टीम ने एक घंटे की रेस्क्यू के बाद उसे निकाला.
घटना जिले के बसई डांग थाना इलाके के गांव बरी पुरा का है जहां बाढ़ का पानी कम होने पर एक ग्रामीण के घर में मगरमच्छ घुस गया. जिससे लोगों में हड़कम मच गया. घर में मगरमच्छ घुसने पर सभी लोगों को बाहर सुरक्षित निकाला गया. स्थानीय ग्रामीणों ने मगरमच्छ की सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे के रेस्क्यू के बाद मगरमच्छ को पकड़कर कर चंबल नदी के राजघाट पर छोड़ दिया गया. जहां पुल से मगरमच्छ नदी में तैर गया.
पढ़ें: दिल्ली-NCR समेत PAK में भूकंप के झटके, 6.3 रही तीव्रता
जानकारी के मुताबिक चंबल नदी का जल स्तर कम होने से अब ग्रामीणों के लिए दूसरी मुसीबत मगरमच्छ की खड़ी हो गई है. बाढ़ का पानी गांव और खेतों से कम हो जाने पर गड्ढों और निचले धरातल पर मगरमच्छ रह गए है. जो ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गए है. जिन गावों में चंबल नदी का पानी घुसा था. वहां अक्सर मगरमच्छ रह गए है. जिससे ग्रामीण भय के साये में जी रहे हैं.
पढ़ें: सलमान खान को धमकीः लिखा- 'मेरे कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है'
बरी पुरा गांव में एक ग्रामीण के घर में मगरमच्छ घुसने से दहशत फ़ैल गई. घर से बाहर भागकर महिला और बच्चों ने मगरमच्छ के हमले से जान बचाई. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित कर करीब एक घंटे के रेस्क्यू के बाद मगरमच्छ को जिन्दा पकड़कर चंबल नदी के घड़ियाल क्षेत्र में छोड़ दिया गया. वन विभाग के कर्मचारी गोपाल परमार ने बताया कि गांव बरी पुरा में एक घर में मगरमच्छ घुसने की सूचना मिली थी. जिसका रेस्क्यू कर राजघाट पर छोड़ दिया है. कर्मचारी ने बताया मगरमच्छ कई दिनों का भूखा था. इसलिए हमला भी कर रहा था. लेकिन कुशलता पूर्वक रेस्क्यू कर दिया है.