धौलपुर. जिले में बजरी...बंदूक...और बदमाशों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बसेड़ी थाना इलाके में शुक्रवार रात को करीब 6 से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने किसान के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. गेहूं फसल निकाल कर लौट रहे किसान से हथियारों की नोक पर ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन को बदमाश लूट ले गए. किसान ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है.
मामला बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव नौनेरा का है. 50 वर्षीय किसान विजय सिंह पुत्र गंगा सिंह शुक्रवार रात्रि को पड़ोसी गांव नोनेरा में भाड़े पर गेहूं की फसल को ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन से निकालने गया था. वापस लौटते वक्त रास्ते में किसान को आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाश मिल गए. किसान ने बताया बदमाशों ने पकड़ कर रस्सी से हाथ-पैर बांध दिए. हथियारों की नोक पर ट्रैक्टर-थ्रेसर मशीन के साथ मोबाइल को लूट कर बदमाश फरार हो गए.
पढ़ें : होटल में बदमाशों का आतंक, पहले की कर्मचारियों संग मारपीट और फिर चलाई गोली, देखें VIDEO
किसान ने बताया बदमाशों ने ढाई लाख के रंगदारी की भी मांग की है. ढाई लाख रुपए मिलने के बाद बदमाशों की तरफ ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन को लौटाने का आश्वासन भी दिया है. पीड़ित ने शनिवार को बसेड़ी पुलिस थाने में लूट का मुकदमा दर्ज कराया है. बसेड़ी पुलिस थाने के एएसआई विष्णु कुमार ने बताया के बताया शुक्रवार रात किसान के साथ बदमाशों ने मारपीट कर ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन की लूटपाट की है.
पढ़ें : भतीजे ने चाचा को दिनदहाड़े मारी गोली, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ किया पुलिस के हवाले
पुलिस ने लूट की कई धाराओं में अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया है. किसान की निशानदेही पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. उन्होंने बताया किसानों के ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन को शीघ्र बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस टीम गठित कर बीहड़ों में डकैतों के संबंधित ठिकानों पर तलाश कर रही है.