धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना इलाके के गांव कोलुआ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पति पत्नी का शव घर के अंदर कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. मृतक के परिजन शिवराम ने जानकारी देते हुए बताया कि कोलुआ गांव निवासी 25 वर्षीय सतीश पुत्र निरंजन गुर्जर की शादी करीब 3 माह पूर्व 10 जुलाई को मनिया थाना इलाके के सिगरौली निवासी लक्ष्मी के साथ में हुई थी.
मृतक पति भरतपुर के एक कोचिंग सेंटर में पटवारी की पढ़ाई कर रहा था और पत्नी घर पर रहती थी. पत्नी ने नवरात्री पर दुर्गा माता की उपासना के बाद पूजा के लिए उसे बुलाया था. जिसके बाद नवमी को उन्होंने पूजा अर्चना की और मंगलवार को परिजन बाजरे की फसल काटने के लिए खेत पर चले गए.
पढ़ेंः RCA चुनाव को लेकर बोले CM गहलोत, कहा- बार-बार मुख्यमंत्री का पुत्र लिखना उचित नहीं
जब परिजन खेत से वापस घर लौटे तो उन्होंने देखा कि कमरे के अंदर पत्नी लक्ष्मी देवी की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई थी और पति का शव कमरे में फांसी के फंदे पर झूल रहा था. हादसे की सूचना पर मृतका लक्ष्मी के पीहर पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे और बिना पुलिस को सूचना दिए दोनों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को मृतकों के परिजनों ने कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया.