ETV Bharat / state

धौलपुर में बाइक नीलगाय से टकराई, तीन महीने की मासूम की मौत, मां की हालत नाजुक - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

धौलपुर जिले में मनिया कस्बे में आगरा की तरफ से आ रहे (Couple bike collided with Nilgai in Dholpur ) बाइक सवार दंपती की बाइक नीलगाय से टकरा गई. हादसे में तीन महीने की बच्ची की मौत हो गई.

Couple bike collided with Nilgai,  Couple bike collided with Nilgai in Dholpur
धौलपुर में बाइक नीलगाय से टकराई.
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 4:18 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 11:44 PM IST

धौलपुर. जिले के मनिया कस्बे में मंगलवार को आगरा की तरफ से आ रहे बाइक सवार दंपती की बाइक नीलगाय से टकरा गई. हादसे में 3 महीने की बच्ची की मौत हो गई. वहीं, महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. पुलिस ने बच्ची के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है.

मनिया थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया मंगलवार को आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलखान पुत्र मोतीराम राठौर अपनी पत्नी कृष्णा एवं तीन माह की पुत्री सोनम को बाइक पर बिठाकर आगरा से मध्यपदेश के अंबाह शहर जा रहा था. थाना प्रभारी ने बताया बाइक सवार मनिया कस्बे से गुजर रहा था, इसी दौरान हाइवे पर नीलगाय मने आ गया. इससे बाइक का संतुलन बिगड़ने से दंपती और तीन माह की बच्ची सड़क पर गिर गई. हादसे में पत्नी कृष्णा और बेटी सोनम गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.

पढ़ेंः पोकरण में निजी स्कूली बस पलटी, जोधपुर ले जाते समय शिक्षक ने तोड़ा दम, 11 छात्रों का इलाज जारी

एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, इस बीच रास्ते में तीन महीने की बच्ची ने दम तोड़ दिया. जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए बच्ची को मृत घोषित कर दिया. वहीं, महिला की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर किया है. थाना प्रभारी ने बताया बच्ची का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों के पहुंचने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम होगा. उन्होंने बताया घटना के कारणों की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर. जिले के मनिया कस्बे में मंगलवार को आगरा की तरफ से आ रहे बाइक सवार दंपती की बाइक नीलगाय से टकरा गई. हादसे में 3 महीने की बच्ची की मौत हो गई. वहीं, महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. पुलिस ने बच्ची के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है.

मनिया थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया मंगलवार को आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलखान पुत्र मोतीराम राठौर अपनी पत्नी कृष्णा एवं तीन माह की पुत्री सोनम को बाइक पर बिठाकर आगरा से मध्यपदेश के अंबाह शहर जा रहा था. थाना प्रभारी ने बताया बाइक सवार मनिया कस्बे से गुजर रहा था, इसी दौरान हाइवे पर नीलगाय मने आ गया. इससे बाइक का संतुलन बिगड़ने से दंपती और तीन माह की बच्ची सड़क पर गिर गई. हादसे में पत्नी कृष्णा और बेटी सोनम गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.

पढ़ेंः पोकरण में निजी स्कूली बस पलटी, जोधपुर ले जाते समय शिक्षक ने तोड़ा दम, 11 छात्रों का इलाज जारी

एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, इस बीच रास्ते में तीन महीने की बच्ची ने दम तोड़ दिया. जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए बच्ची को मृत घोषित कर दिया. वहीं, महिला की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर किया है. थाना प्रभारी ने बताया बच्ची का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों के पहुंचने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम होगा. उन्होंने बताया घटना के कारणों की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jul 18, 2023, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.