धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के धनु का पुरा गांव में सरपंची चुनाव को लेकर चली आ रही एक ही परिवार के दो पक्षों की रंजिश एक बार फिर खूनी संघर्ष में बदल गई. बताया जा रहा है कि अलसुबह दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए जिसमें लाठी-डंडे फरसे और सरियों से दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ.
इस दौरान झगड़े में महिलाओं और बच्चों सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें खुद सरपंच रूबी पहाड़िया भी शामिल हैं. सभी घायलों को सदर थाना पुलिस और ग्रामीणों की ओर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले को लेकर फिलहाल सदर पुलिस जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार डालचंद पहाड़िया के पुत्र राकेश पहाड़िया की बेटी रूबी इस बार सरपंची के चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीती हैं. ऐसे में परिवार के ही दूसरे पक्ष के लोग उनसे नाखुश हैं. ऐसे में आज सुबह झगड़ा- फसाद हुआ जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित 14 लोग घायल हो गए हैं.
घायलों में डालचंद और रामदास दोनों पक्षों के लोग शामिल हैं. सभी घायलों को बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. लेकिन आधा दर्जन घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर किया है.
पढ़ें- IMA vs Ramdev : राजस्थान में चिकित्सकों ने मनाया ब्लैक डे, योग गुरु के लिए लिखवाया ये स्लोगन
दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों का मेडिकल करा दिया है. दोनों पक्षों से रिपोर्ट लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो चुके हैं.