ETV Bharat / state

धौलपुर : कैला देवी के दर्शन कर UP लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत, मौके पर ही तोड़ा दम - road accident in Rajasthan

धौलपुर (Dholpur) जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे (Road accident) में 4 लोगों की मौत हो गई. मृतक उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले के रहने वाले थे और करौली स्थित प्रसिद्ध कैला देवी मंदिर (Kaila Devi Temple) से दर्शन कर घर लौट रहे थे.

धौलपुर में सड़क हादसा
धौलपुर में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 11:39 AM IST

Updated : Jul 17, 2021, 1:45 PM IST

धौलपुर. जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा बरौली गांव के पास नेशनल हाईवे संख्या 11B पर हुआ जिसमें कार और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद सरमथुरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जबकि हादसे में मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी ले जाया गया. हादसे में दो लोग गंभीर घायल हुए हैं जिनका उपचार जारी है.

धौलपुर में सड़क हादसा, देखें VIDEO

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा बरौली गांव के पास हुआ. सभी मृतक उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जो करौली के प्रसिद्ध माता कैला देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. वहीं दुर्घटना को लेकर जांच की जा रही है.

थाना प्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि फिरोजाबाद निवासी कार सवार 30 वर्षीय रितेश, 35 वर्षीय अरविंद, 35 वर्षीय प्रमोद एवं 30 वर्षीय देवेंद्र कैला देवी दर्शन करने गए थे. दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालु वापस लौट रहे थे. इधर सामने से बोलेरो सवार बृजेश शर्मा सुनकई गांव में भूमि पूजन कर वापिस लौट रहा था. इस दौरान एनएच 11b पर बरौली गांव के पास दोनों गाड़ियों में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई.

पढे़ं: किसान को लात मारने वाले SDM के बचाव में आया ये IAS, ट्विटर पर लोगों ने सुनाई खरी-खरी

दुर्घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहीं मृतकों के शवों को सरमथुरा अस्पातल के शवगृह में रखवाया गया है. मृतकों को परिजनों को सूचना दे दी गई है. जिनके पहुंचने के बाद शवों को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा. फिलाहल घटनास्थल से दोनों वाहनों को जब्त कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर. जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा बरौली गांव के पास नेशनल हाईवे संख्या 11B पर हुआ जिसमें कार और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद सरमथुरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जबकि हादसे में मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी ले जाया गया. हादसे में दो लोग गंभीर घायल हुए हैं जिनका उपचार जारी है.

धौलपुर में सड़क हादसा, देखें VIDEO

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा बरौली गांव के पास हुआ. सभी मृतक उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जो करौली के प्रसिद्ध माता कैला देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. वहीं दुर्घटना को लेकर जांच की जा रही है.

थाना प्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि फिरोजाबाद निवासी कार सवार 30 वर्षीय रितेश, 35 वर्षीय अरविंद, 35 वर्षीय प्रमोद एवं 30 वर्षीय देवेंद्र कैला देवी दर्शन करने गए थे. दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालु वापस लौट रहे थे. इधर सामने से बोलेरो सवार बृजेश शर्मा सुनकई गांव में भूमि पूजन कर वापिस लौट रहा था. इस दौरान एनएच 11b पर बरौली गांव के पास दोनों गाड़ियों में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई.

पढे़ं: किसान को लात मारने वाले SDM के बचाव में आया ये IAS, ट्विटर पर लोगों ने सुनाई खरी-खरी

दुर्घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहीं मृतकों के शवों को सरमथुरा अस्पातल के शवगृह में रखवाया गया है. मृतकों को परिजनों को सूचना दे दी गई है. जिनके पहुंचने के बाद शवों को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा. फिलाहल घटनास्थल से दोनों वाहनों को जब्त कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jul 17, 2021, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.