राजाखेड़ा (धौलपुर). क्षेत्र में कोरोना महामारी की द्वितीय लहर के चलते जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और एसपी केसर सिंह शेखावत ने राजाखेड़ा क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने शहर में भ्रमण कर भीड़-भाड़ की स्थिति की समीक्षा की. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और एसपी केसर सिंह शेखावत ने पंचायत समिति सभागार में सभी उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया.
बैठक में उन्होंने उपखण्ड अधिकारी ब्रजेश कुमार मंगल से कोविड नियंत्रण के सम्बंध में की जाने वाली व्यस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने बाजार में गैर अनुमत दुकानों की सीलिंग की कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि निगरानी दलों की ओर से घरों और माल गोदामों पर कड़ी निगरानी रखी जाए. जिसके लिए उन्होंने एसडीओ राजाखेड़ा को कड़ाई से पालना के निर्देश दिए.
पढ़ें- बैंकों से निकलकर RBI पहुंचे 100 और 50 रुपए के नकली नोट, FIR दर्ज
कलेक्टर ने नगर पालिका अधिशाषी राहुल मित्तल को 10 टीमों का गठन कर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यदि बाजार में किसी भी व्यक्ति की गैर अनुमत दुकान खुली पाई गई या दुकान पर भीड़ पाई जाती है, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को कोर ग्रुप कमेटी और निगरानी दलों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने और नियमित बैठकों का आयोजन कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने विकास अधिकारी को नियमित रूप से भ्रमण कर व्यवस्थाओं में सुधार करने और कड़ी निगरानी के निर्देश देते हुए ग्राम स्तरीय कोर ग्रुप कमेटियों से प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने और कागजी कार्रवाई के अलावा जमीनी धरातल पर कार्य करने के निर्देश दिए.
उन्होंने जाना कि कौनसी कोर ग्रुप कमेटी बेहतर काम कर रही है और कौनसी कम. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी भी कोर ग्रुप कमेटी और निगरानी दलों की ओर से कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने की शिकायत पाई गई तो उन्हें बक्शा नहीं जाएगा. जिला कलेक्टर ने पब्लिक मूवमेंट को रोकने हेतु कड़ी कार्रवाई करने और लापरवाही बरतने वाले लोगों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते स्थिति भयावह स्थिति में है जिसको रोकने हेतु वार्डवार समितियों का गठन कर कड़ी पालना कराने हेतु ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए. उन्होंने मेडिकल व्यवस्थाओं के संबंध में चिकित्सा अधिकारी राजाखेड़ा को आवश्यक निर्देश देते हुए राजाखेड़ा में आईसीयू फैसिलिटी सहित ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेण्डरों की व्यवस्थाओं के बारे में जाना और संकट की घड़ी में बेहतर प्रबंधन के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वाले किसी भी कार्मिक और अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए पाबंद करते हुए बिजली, पानी, ट्यूबलाइट सहित की व्यवस्थाओं को दुरस्त कर प्रबंधन में मजबूती लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जो ऑक्सीजन सिलेंडर खाली हो जाएं, उन्हें भेजकर शीघ्र भरवाने की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर मरीजों का बेहतर इलाज और उपयुक्त प्रबंधन किया जा सके.
बैठक को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने कोरोना की भयावहता के बारे में जानकारी देते हुए सुझाव दिए और कहा कि कोरोना के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतना जानलेवा हो सकता है. उन्होंने सभी अधिकारियों से कोविड अनुशासन की सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए, ताकि संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित किया जा सके. एसपी ने पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कोरोना नियंत्रण की व्यवस्थाओं और प्रबंधन में सख्ती बरतने के निर्देश दिए. एसपी ने कोविड के दौरान पुलिस व्यवस्थाओं में लापरवाही बरतने पर राजाखेड़ा एसएचओ. हनुमान सहाय को मौके पर हटाकर लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए. वहीं जिला कलेक्टर के आदेश के बाद उपखंड प्रशासन ने गुरुवार शाम कस्बे के बाजार में कार्रवाई करते हुए करीब 200 गैर अनुमत दुकानों को सीज कर दिया.