ETV Bharat / state

रेड अलर्ट जनअनुशासन पखवाड़ा की पालना कराने को कलेक्टर-एसपी सड़कों पर, कई बाइकें जब्त कर काटे चालान - fined to many people

जिले में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की पालना कराने के लिए प्रशासन ने सख्ती करनी शुरू कर दी है. जिला कलेक्टर और एसपी की ओर से बाजारों में घूमकर लोगों के चालान भी काटे गए हैं.

धौलपुर जिला कलेक्टर व एसपी की सख्ती, धौलपुर समाचार,  Red Alert Jan Anushasan pakhwada , Dholpur District Collector and SP strictly, bikes Seized by roaming in the markets
रेड अलर्ट जनअनुशासन पखवाड़ा में काटे चालान
author img

By

Published : May 4, 2021, 3:48 PM IST

धौलपुर. जिला प्रशासन ने राज्य सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की पालना कराने के लिए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल एवं एसपी केसर सिंह शेखावत भारी पुलिस बल के साथ बाजारों में दिखे. बाजारों में अनावश्यक एवं बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ दोनों ही सक्षम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. दो दर्जन से अधिक बाइकों को जब्त कर राजस्थान महामारी अधिनियम एक्ट में कार्रवाई की गई है.

रेड अलर्ट जनअनुशासन पखवाड़ा में काटे चालान

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना कराने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है. रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के अंतर्गत डीएम ने एसपी केसर सिंह शेखावत को साथ लेकर बाजारों में निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि महामारी का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए समाज के लोगों को विशेष जिम्मेदारी निभानी होगी. समाज के लोगों के सहयोग से ही महामारी की चेन को तोड़ा जा सकता है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर मंगलवार को शहर के मुख्य गुलाब बाग चौराहा, लाल बाजार, हरदेव नगर, स्टेशन रोड, नगर परिषद मार्ग, जगन चौराहा आदि बाजारों के हालातों का जायजा लिया गया.

पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 17,296 नए मामले, 11,950 मरीज हुए रिकवर्ड

बाजारों में लोग अभी भी बेपरवाह बने हुए हैं. अनावश्यक लोग घरों से निकल रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन एवं पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. बाजारों में लोग बाइक लेकर बेवजह घूम रहे हैं. ऐसे लोगों की बाइकें जब्त कर राजस्थान महामारी अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि शहर में पुलिस ने दो दर्जन से अधिक बाइकों को जब्त किया है जिनके चालान काट कर जुर्माने वसूल किए जाएंगे.

पढ़ें: Exclusive : कोरोना पॉजिटिव होने पर सोच को रखें सकारात्मक, संक्रमण कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता : डॉक्टर सुभाष चंद्र गुप्ता

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन की पालना सख्ती के साथ कराई जाएगी. उन्होंने बताया जिले के सभी थाना प्रभारियों को गाइडलाइन की पालना कराने के निर्देश दिए हैं. बेवजह और अनावश्यक घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस का रुख सख्त रहेगा. उन्होंने बताया पिछले 24 घंटे के अंतर्गत जिले भर में मास्क नहीं लगाने पर 18 व्यक्तियों पर 9 हजार जुर्माना, सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 39 व्यक्तियों से करीब 8 हजार रुपये का जुर्माना और सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने पर 340 व्यक्तियों से 34 हजार से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया है. उसके साथ ही 162 वाहनों को जब्त कर 44 हजार से अधिक का जुर्माना वसूल किया है.

एसपी ने आमजन से अपील की है कि संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. लिहाजा लोग बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें. सरकार की गाइडलाइन की पालना जिम्मेदारी के साथ करें. आमजन के सहयोग से ही संक्रमण की चेन को खत्म किया जा सकता है.

धौलपुर. जिला प्रशासन ने राज्य सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की पालना कराने के लिए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल एवं एसपी केसर सिंह शेखावत भारी पुलिस बल के साथ बाजारों में दिखे. बाजारों में अनावश्यक एवं बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ दोनों ही सक्षम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. दो दर्जन से अधिक बाइकों को जब्त कर राजस्थान महामारी अधिनियम एक्ट में कार्रवाई की गई है.

रेड अलर्ट जनअनुशासन पखवाड़ा में काटे चालान

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना कराने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है. रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के अंतर्गत डीएम ने एसपी केसर सिंह शेखावत को साथ लेकर बाजारों में निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि महामारी का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए समाज के लोगों को विशेष जिम्मेदारी निभानी होगी. समाज के लोगों के सहयोग से ही महामारी की चेन को तोड़ा जा सकता है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर मंगलवार को शहर के मुख्य गुलाब बाग चौराहा, लाल बाजार, हरदेव नगर, स्टेशन रोड, नगर परिषद मार्ग, जगन चौराहा आदि बाजारों के हालातों का जायजा लिया गया.

पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 17,296 नए मामले, 11,950 मरीज हुए रिकवर्ड

बाजारों में लोग अभी भी बेपरवाह बने हुए हैं. अनावश्यक लोग घरों से निकल रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन एवं पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. बाजारों में लोग बाइक लेकर बेवजह घूम रहे हैं. ऐसे लोगों की बाइकें जब्त कर राजस्थान महामारी अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि शहर में पुलिस ने दो दर्जन से अधिक बाइकों को जब्त किया है जिनके चालान काट कर जुर्माने वसूल किए जाएंगे.

पढ़ें: Exclusive : कोरोना पॉजिटिव होने पर सोच को रखें सकारात्मक, संक्रमण कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता : डॉक्टर सुभाष चंद्र गुप्ता

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन की पालना सख्ती के साथ कराई जाएगी. उन्होंने बताया जिले के सभी थाना प्रभारियों को गाइडलाइन की पालना कराने के निर्देश दिए हैं. बेवजह और अनावश्यक घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस का रुख सख्त रहेगा. उन्होंने बताया पिछले 24 घंटे के अंतर्गत जिले भर में मास्क नहीं लगाने पर 18 व्यक्तियों पर 9 हजार जुर्माना, सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 39 व्यक्तियों से करीब 8 हजार रुपये का जुर्माना और सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने पर 340 व्यक्तियों से 34 हजार से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया है. उसके साथ ही 162 वाहनों को जब्त कर 44 हजार से अधिक का जुर्माना वसूल किया है.

एसपी ने आमजन से अपील की है कि संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. लिहाजा लोग बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें. सरकार की गाइडलाइन की पालना जिम्मेदारी के साथ करें. आमजन के सहयोग से ही संक्रमण की चेन को खत्म किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.