ETV Bharat / state

धौलपुरः कार्यालय की छत्त से गिरने के कारण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत...जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 11:03 PM IST

धौलपुर के बाड़ी में बुधवार को एक हादसा हुआ. जहां ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पर तैनात कर्मचारी की कार्यालय की छत्त से गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कर्मचारी छत्त पर धूप में बैठने गया हुआ था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह नीचे जमीन पर गिर गया.

छत्त से गिरने से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत, Class IV employee dies due to falling from roof
बाड़ी कार्यालय की छत्त से गिरने से मौत

बाड़ी (धौलपुर). क्षेत्र स्थित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पर तैनात कर्मचारी की कार्यालय की छत्त से गिरने से मौत हो गई. कर्मचारी कार्यालय की छत्त पर धूप में बैठने गया हुआ था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह नीचे जमीन पर गिर गया. कर्मचारी की चीख पुकार सुन ऑफिस में कार्यरत कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल कर्मचारी को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बाड़ी कार्यालय की छत्त से गिरने से मौत

कर्मचारियों ने मृतक के परिजनों और पुलिस को सूचना दी. मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर जांच शुरू कर दी हैं.

मामला यूं हैं, कि बाड़ी उपखंड के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 55 वर्षीय नब्बा खां कार्यालय की छत्त पर धूप में बैठने गया था, तभी छत्त पर जाते समय उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया. कर्मचारी की चीख पुकार सुन ऑफिस में कार्यरत कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल कर्मचारी को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढे़ं- सरकार के दो साल : दावे से परे हकीकत की जमीन...'ऊंट' जैसे बेरोजगारों के मुंह में 'जीरा' जैसी भर्तियां

पुलिस ने बताया कि बाड़ी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नब्बा पुत्र बत्ता खां की कार्यालय की छत्त से पैर फिसल कर गिरने से मौत हो गई. मृतक के शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया हैं. बाडी़ ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गब्बर सिंह मीणा के द्वारा दी गई तहरीर रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.

बाड़ी (धौलपुर). क्षेत्र स्थित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पर तैनात कर्मचारी की कार्यालय की छत्त से गिरने से मौत हो गई. कर्मचारी कार्यालय की छत्त पर धूप में बैठने गया हुआ था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह नीचे जमीन पर गिर गया. कर्मचारी की चीख पुकार सुन ऑफिस में कार्यरत कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल कर्मचारी को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बाड़ी कार्यालय की छत्त से गिरने से मौत

कर्मचारियों ने मृतक के परिजनों और पुलिस को सूचना दी. मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर जांच शुरू कर दी हैं.

मामला यूं हैं, कि बाड़ी उपखंड के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 55 वर्षीय नब्बा खां कार्यालय की छत्त पर धूप में बैठने गया था, तभी छत्त पर जाते समय उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया. कर्मचारी की चीख पुकार सुन ऑफिस में कार्यरत कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल कर्मचारी को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढे़ं- सरकार के दो साल : दावे से परे हकीकत की जमीन...'ऊंट' जैसे बेरोजगारों के मुंह में 'जीरा' जैसी भर्तियां

पुलिस ने बताया कि बाड़ी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नब्बा पुत्र बत्ता खां की कार्यालय की छत्त से पैर फिसल कर गिरने से मौत हो गई. मृतक के शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया हैं. बाडी़ ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गब्बर सिंह मीणा के द्वारा दी गई तहरीर रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.