धौलपुर. जिले में नाबालिग गर्भवती के कई मामले सामने आने के बाद बाल कल्याण समिति ने बाल विवाह रोकने के लिए अनूठी पहल की है. जिसके तहत अब बाल विवाह की सूचना देने वाले व्यक्ति को पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही उस व्यक्ति को बाल कल्याण समिति की तरफ से प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने बताया कि बाल विवाह की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा. बाल विवाह को रोकने के लिए अब लोगों को अपनी भागीदारी निभानी पड़ेगी. क्योंकि ग्रामीण अंचलो में जो लोग जागरूक नहीं हैं, वो लोग नाबालिग बेटे-बेटियों की शादी करवा देते हैं. जिसके कारण नाबालिग बेटियों को तमाम प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिले में शादी के बाद कई गर्भवती नाबालिग के मां बनने के बाद उनकी परेशानियों को देखते हुए बाल विवाह को रोकने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है. लेकिन ये तभी संभव हो पाएगा जब आमजन बढ़ चढ़कर इस मुहिम में अपनी भागीदारी निभाएंगे.
ये भी पढ़ेंः धौलपुर में नाबालिग के साथ पिस्टल के दम पर 2 युवकों ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात ग्राम सचिव, पटवारी और प्रधानाध्यापकों की ड्यूटी हैं कि उनके क्षेत्राधिकार में जहां भी वो पदस्थापित हैं वो बाल कल्याण समिति को बाल विववाह की सूचना दें. लेकिन कई बार स्थानीय होने के नाते या भय होने के नाते कई सूचनाएं हमारे पास तक नहीं पहुंच पाती हैं. इसके लिए बाल कल्याण समिति और जिले के भामाशाहों की तरफ से ये पहल की गई है.