धौलपुर. बाड़ी के नगला दुल्हे खां मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का विधिवत शुभारंभ हुआ. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल ने बताया कि-राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले की नगला दुल्हे खां ग्राम पंचायत से शिविर का शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत पर किया जाएगा.
प्रत्येक ब्लॉक में सप्ताह में दो या तीन कैंप आयोजित किए जाएंगे. 15 नवंबर सोमवार को ग्राम पंचायत कासिमपुर, हिनोता, सूरौठी, ममोधन में शिविर आयोजित किए जाएंगे. डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि इन शिविरों में सभी प्रकार के बीमारियों की जांच और उपचार किया जा रहा है. आवश्यक होने पर सुविधानुसार उच्चतर चिकित्सा संस्थान पर भिजवा कर सर्जरी करवाई जाएगी.
पढ़ें. राजस्थान में 14 नवंबर से चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर: 11 हजार 300 शिविर और 700 मेगा शिविर होंगे आयोजित
वहीं 30 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की जा रही है. परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जा रहा है. कैंप में आने वाले लोगों की आंखों की जांच की जा रही है. टीबी के संभावित रोगियों के टेस्ट और उपचार की व्यवस्था की गई है. शिविर में कुष्ट रोगों के साथ सिलिकोसिस रोगियों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है. इसके साथ ही कोविड टीकाकरण से वंचित लोगों का टीकाकरण भी किया जा रहा है. जिन लोगों ने चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, उनके रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी कैम्पों में उपलब्ध करवाकर उनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. चेतराम मीणा ने बताया कि शिविरों में चाइल्ड स्पेशलिस्ट, गायनोलॉजिस्ट, फिजिशियन, मेडिसन, डेंटिस्ट, नेत्र सहायक और आयुष चिकित्सक शिविर स्थलों पर मौजूद हैं. ईसीजी सहित सभी जांच उपकरण एम्बुलेंस, मेडिकल मोबाइल वैन भी उपलब्ध रखी जा रही है.