ETV Bharat / state

चंबल नदी बह रही खतरे के निशान से 8 मीटर ऊपर, निचले इलाकों में अलर्ट जारी - kota bairaj news

जिले से होकर गुजरने वाली चंबल नदी दो माह में चौथी बार उफान पर है. चंबल नदी का जलस्तर शनिवार को खतरे के निशान से 8.21 मीटर ऊपर पहुंच गया है जो वर्तमान में 138 .20 मीटर है. जिसके बाद प्रशासन ने निचले इलाको को खाली कराने के निर्देश दिए हैं.

धौलपुर में बाढ़ का खतरा, Flood threat in Dhaulpur
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 7:23 PM IST

धौलपुर. जिले से होकर गुजरने वाली चंबल नदी दो माह में चौथी बार उफान पर है. बीते 3 दिनों में कोटा बैराज से करीब 6 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है जो धौलपुर पहुंचना शुरू हो चुका है. जिसके बाद शनिवार शाम को चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 8.21 मीटर ऊपर पहुंच गया जो वर्तमान में 138 .20 मीटर है.

चंबल नदी खतरे के निशान से 8 मीटर ऊपर पहुंची

बता दें कि मध्य प्रदेश में हुई जोरदार बारिश के बाद देश के दूसरे सबसे बड़े बांध गांधी सागर के गेट खोले गए हैं. जो 18 अगस्त 2006 को खोले गए थे. गांधी सागर से निकाला गया पानी कोटा बैराज के जरिए चंबल नदी में निकाला जा रहा है. जिसकी वजह से जिला प्रशासन ने अलर्ट घोषित किया हुआ है. वर्ष 1996 में कोटा से छोड़ा गया पानी धौलपुर में पुराने चंबल पुल से ऊपर होकर निकल गया था.

पढे़ं: समग्र शिक्षा हासिल करने के लिए गांधीवादी रास्ता एक बेहतर विकल्प

जिसके बाद एक बार फिर से कोटा बैराज के साथ कालीसिंध से छोड़ा गया साढे़ तीन लाख क्यूसेक पानी धौलपुर आना शुरू हो गया है. जिसके बाद चंबल नदी एक बार फिर से पुराने पुल के ऊपर होकर निकल सकती है. पुराने पुल के पास पानी लगने से सरमथुरा क्षेत्र के आधा दर्जन गांव के साथ राजाखेड़ा क्षेत्र के दर्जन भर गांव में बाढ़ के हालात देखने को मिल सकते है.
जिसे लेकर शनिवार को जिला कलेक्टर नेहा गिरी ने अलर्ट घोषित करते हुए सभी पटवारियों, गिरदावर को निचले इलाको को खाली कराने के निर्देश दिए हैं.

धौलपुर. जिले से होकर गुजरने वाली चंबल नदी दो माह में चौथी बार उफान पर है. बीते 3 दिनों में कोटा बैराज से करीब 6 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है जो धौलपुर पहुंचना शुरू हो चुका है. जिसके बाद शनिवार शाम को चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 8.21 मीटर ऊपर पहुंच गया जो वर्तमान में 138 .20 मीटर है.

चंबल नदी खतरे के निशान से 8 मीटर ऊपर पहुंची

बता दें कि मध्य प्रदेश में हुई जोरदार बारिश के बाद देश के दूसरे सबसे बड़े बांध गांधी सागर के गेट खोले गए हैं. जो 18 अगस्त 2006 को खोले गए थे. गांधी सागर से निकाला गया पानी कोटा बैराज के जरिए चंबल नदी में निकाला जा रहा है. जिसकी वजह से जिला प्रशासन ने अलर्ट घोषित किया हुआ है. वर्ष 1996 में कोटा से छोड़ा गया पानी धौलपुर में पुराने चंबल पुल से ऊपर होकर निकल गया था.

पढे़ं: समग्र शिक्षा हासिल करने के लिए गांधीवादी रास्ता एक बेहतर विकल्प

जिसके बाद एक बार फिर से कोटा बैराज के साथ कालीसिंध से छोड़ा गया साढे़ तीन लाख क्यूसेक पानी धौलपुर आना शुरू हो गया है. जिसके बाद चंबल नदी एक बार फिर से पुराने पुल के ऊपर होकर निकल सकती है. पुराने पुल के पास पानी लगने से सरमथुरा क्षेत्र के आधा दर्जन गांव के साथ राजाखेड़ा क्षेत्र के दर्जन भर गांव में बाढ़ के हालात देखने को मिल सकते है.
जिसे लेकर शनिवार को जिला कलेक्टर नेहा गिरी ने अलर्ट घोषित करते हुए सभी पटवारियों, गिरदावर को निचले इलाको को खाली कराने के निर्देश दिए हैं.

Intro:बीते 2 माह में धौलपुर से होकर गुजरने वाली चंबल नदी चौथी बार उफान पर है। बीते 3 दिनों से कोटा बैराज से छोड़ा गया तकरीबन 6 लाख क्यूसेक से अधिक पानी धोलपुर पहुंचना शुरू हो चुका है। कोटा बैराज से छोड़ा गया पानी धौलपुर पहुंचने के बाद शनिवार शाम को चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 8.21 मीटर ऊपर 138 .20 मीटर पहुंच गया।


Body:दरअसल एमपी में हुई जोरदार बारिश के बाद 18 अगस्त 2006 के बाद देश के दूसरे सबसे बड़े बांध गांधी सागर के गेट खोले गए हैं। गांधी सागर से निकाला गया पानी कोटा बैराज के जरिए चंबल नदी में निकाला जा रहा है। जिसके चलते जिला प्रशासन ने अलर्ट घोषित किया हुआ है। वर्ष 1996 में कोटा से छोड़ा गया पानी धौलपुर में पुराने चंबल पुल से ऊपर होकर निकल गया था। एक बार फिर से कोटा बैराज के साथ कालीसिंध से छोड़ा गया साढे तीन लाख क्यूसेक पानी धौलपुर आना शुरू हो गया है। जिसके चलते चंबल नदी एक बार फिर से पुराने पुल के ऊपर होकर निकल सकती है। पुराने पुल के पास पानी लगने से सर मथुरा क्षेत्र के आधा दर्जन गांव के साथ राजाखेड़ा क्षेत्र के दर्जन भर गांव में बाढ़ के हालात देखने को मिलेंगे।


Conclusion:जिसको लेकर शनिवार को जिला कलेक्टर नेहा गिरी ने अलर्ट घोषित करते हुए सभी पटवारियों गिरदावर को निचले इलाको को खाली कराने के निर्देश दिए हैं।
one to one - नीरज चौधरी,बरिष्ठ पत्रकार
Report
Neeraj Sharma
Dholpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.