ETV Bharat / state

धौलपुर में चंबल नदी खतरे के निशान पर...जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

धौलपुर जिले की चंबल नदी में लगातार पानी की आवक होने जिला प्रशासन ने शुक्रवार को अलर्ट जारी किया है. चम्बल नदी में पानी का आवक के बाद धौलपुर जिले के 20 से अधिक गावों पर संकट के बादल मडराने लगे है.

Chambal river at danger mark, चंबल नदी खतरे के निशान पर
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 11:03 PM IST

Updated : Aug 16, 2019, 11:23 PM IST

धौलपुर. पूर्वी राजस्थान में हो रही बारिश के बाद कालीसिंध और कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से धौलपुर जिले से होकर गुजरने वाली चम्बल नदी खतरे के निशान से लगभग 7 मीटर ऊपर बह रही है. नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.

चंबल नदी खतरे के निशान पर

प्रशासन के साथ एसपी मृदुल कच्छावा ने नदी के पुराने पुल का निरिक्षण करने के बाद एडवाइजरी जारी कर सभी थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में निगरानी बनाने के निर्देश दिए है. एसपी द्वारा जारी एडवाइजरी में चम्बल नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों के चंबल नदी और पुल से आवागमन को बंद करने के निर्देश दिए है.

पढ़ें- कोटा में बाढ़...प्रशासन ने नहीं की पर्याप्त व्यवस्थाएं, दौरा करने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष बिरला

चम्बल नदी में कोटा बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. जिसके चलते प्रशासन ने हल्का पटवारियों, गिरदरावारों के साथ सभी तहसीलदार और एसडीएम को उनके क्षेत्रों में निगरानी रखने और निचले गांवों से लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने के निर्देश दिए है.धौलपुर नदी का जल स्तर 138 मीटर पर पहुंचते ही जिले के 40 गांवो में से 20 से अधिक गांवो का संपर्क कट जाएगा. गौरतलब है कि इससे पूर्व 27 जुलाई 2015 को जलस्तर 138 मीटर पर पहुंच जाने से इन सभी गावों का सम्पर्क कट गया था. जिला प्रशासन ने संभावना व्यक्त की है. सुबह तक चंबल नदी का जलस्तर पुल को टच कर सकता है.

धौलपुर. पूर्वी राजस्थान में हो रही बारिश के बाद कालीसिंध और कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से धौलपुर जिले से होकर गुजरने वाली चम्बल नदी खतरे के निशान से लगभग 7 मीटर ऊपर बह रही है. नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.

चंबल नदी खतरे के निशान पर

प्रशासन के साथ एसपी मृदुल कच्छावा ने नदी के पुराने पुल का निरिक्षण करने के बाद एडवाइजरी जारी कर सभी थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में निगरानी बनाने के निर्देश दिए है. एसपी द्वारा जारी एडवाइजरी में चम्बल नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों के चंबल नदी और पुल से आवागमन को बंद करने के निर्देश दिए है.

पढ़ें- कोटा में बाढ़...प्रशासन ने नहीं की पर्याप्त व्यवस्थाएं, दौरा करने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष बिरला

चम्बल नदी में कोटा बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. जिसके चलते प्रशासन ने हल्का पटवारियों, गिरदरावारों के साथ सभी तहसीलदार और एसडीएम को उनके क्षेत्रों में निगरानी रखने और निचले गांवों से लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने के निर्देश दिए है.धौलपुर नदी का जल स्तर 138 मीटर पर पहुंचते ही जिले के 40 गांवो में से 20 से अधिक गांवो का संपर्क कट जाएगा. गौरतलब है कि इससे पूर्व 27 जुलाई 2015 को जलस्तर 138 मीटर पर पहुंच जाने से इन सभी गावों का सम्पर्क कट गया था. जिला प्रशासन ने संभावना व्यक्त की है. सुबह तक चंबल नदी का जलस्तर पुल को टच कर सकता है.

Intro:धौलपुर जिले की चंबल नदी में लगातार पानी की आवक होने जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। बुधवार शाम को कोटा बैराज से छोड़ा गया पानी शुक्रवार सुबह धौलपुर स्थित चम्बल नदी में पहुँच गया. कोटा का पानी चम्बल नदी में पहुँच जाने से धौलपुर जिले के 20 से अधिक गावों में संकट के बादल मडराने लगे है. आज देर रात तक चम्बल नदी खतरे के निशान 129.79 से लगभग 7 मीटर ऊपर पहुँच गई. जिसका जलस्तर बढ़ने का क्रम लगातार जारी है.


Body:पूर्वी राजस्थान में हो रही बारिश से कालीसिंध और कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से धौलपुर जिले से होकर गुजरने वाली चम्बल नदी खतरे के निशान से लगभग 7 मीटर ऊपर 136.40 मीटर पर बह रही है.नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. प्रशासन के साथ एसपी मृदुल कच्छावा ने नदी के पुराने पुल का निरिक्षण करने के बाद  एडवाइजरी जारी कर सभी थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में निगरानी बनाने के निर्देश दिए है. एसपी द्वारा जारी एडवाइजरी में चम्बल नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों के चंबल नदी और पुल से आवागमन को बंद करने के निर्देश दिए है। चम्बल नदी में कोटा बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. जिसके चलते प्रशासन ने हल्का पटवारियों, गिरदरावारों के साथ सभी तहसीलदार और एसडीएम को उनके क्षेत्रों में निगरानी रखने और निचले गाँवों से लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने के निर्देश दिए है.धौलपुर नदी का जल स्तर 138 मीटर पर पहुँचते ही जिले के 40 गांवो में से 20 से अधिक गांवो का संपर्क कट जाएगा।नदी के 138 मीटर पर पहुँचते ही जिले के राजाखेड़ा उपखंड के अंधियारी रपट पर पानी के आ जाने से गढ़ी जाफर,हेतसिंह का पुरा,दगरा,बरसला,खोड,चील पुरा,टीकट पुरा,महदपुरा,बक्सपुरा,गुनपुर,गोपालपुरा,भूडा,शंकर पुरा,कठूपुरा सहित सरमथुरा थाना इलाके के झिरी,शक्कर पुरा,हल्लू का पुरा,भगत पुरा,रुध का पुरा,जारेला,चंदनपुर गांवो के संपर्क कट जाएंग।


Conclusion:गौरतलब है कि इससे पूर्व 27 जुलाई 2015 को जलस्तर 138 मीटर पर पहुँच जाने से इन सभी गावों का सम्पर्क कट गया था.  जिला प्रशासन ने संभावना व्यक्त की है . सुबह तक चंबल नदी का जलस्तर पुल को टच कर सकता है.
Byte:- मृदुल कच्छावा, एसपी,धौलपुर
Report 
Neeraj Sharma
Dholpur

Last Updated : Aug 16, 2019, 11:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.