ETV Bharat / state

धौलपुर: बाइक चालक ने अनजान युवक को दिया लिफ्ट, जेब में चीरा लगाकर पार हुआ 45 हजार रुपये - उत्तर प्रदेश का बाइक चालक

धौलपुर के राजाखेड़ा कस्बे में शनिवार दोपहर एक अनजान युवक ने बाइक चालक की जेब में चीरा लगाकर उसमें रखे करीब साढ़े पैंतालीस हजार रुपये पार कर दिए. उत्तर प्रदेश के रहने वाले बाइक चालक ने युवक को लिफ्ट दिया था. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर मामले की जांच कर रही है.

Dholpur Crime news, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, Case of stealing
धौलपुर में बाइक चालक की जेब में चीरा लगाकर रुपये पार करने का मामला
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 8:21 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में शनिवार दोपहर एक बाइक चालक को अनजान युवक को अपनी बाइक पर लिफ़्ट देना महंगा पड़ गया. अनजान युवक ने महज करीब 500 मीटर की दूर जाने पर बाइक चालक की पैंट की जेब में चीरा लगाकर उसमें रखे करीब साढ़े पैंतालीस हजार रुपये पार कर दिए.

पढ़ें: दरिंदे ने अपनी ही पत्नी की अस्मत का सौदा मामा के साथ किया, दोनों मिलकर करते थे गैंग रेप

पीड़ित राजू (पुत्र-रामौतार, निवासी-पिनाहट, उत्तर प्रदेश) ने बताया कि वो पिनाहट में एक परचून की दुकान करता है, जिसके कुछ सामान की खरीदारी के लिए वो शनिवार को राजाखेड़ा बाजार आया हुआ था. जहां वो कस्बे के धौलपुर रोड स्थित एक दुकान से सामान की खरीदारकर वापस अपनी बाइक से पिनाहट के लिए जा रहा था. लेकिन, जैसे ही पुलिस चौकी टाउन से आगे निकला तो वहां उसे एक युवक ने आगे पिनाहट तिराहे तक छोड़ देने के लिए गुजारिश की. उस अनजान युवक पर भरोसा कर उसे अपनी बाइक के पीछे बैठाया और पिनाहट तिराहे की तरफ चल दिया. पिनाहट तिराहे पर पहुंचने से पहले ही उस युवक ने उतरने के लिए कहा. जब बाइक रोककर युवक को उतार अपनी पैंट की जेब में हाथ डाला तो उसमें रखे करीब साढ़े पैंतालीस हजार रुपये नहीं मिले. जेब में चीरा लगाकर रुपये पार कर लिए गए थे.

धौलपुर में बाइक चालक की जेब में चीरा लगाकर रुपये पार करने का मामला

पीड़ित ने बताया कि इससे पहले वो कुछ सोच-समझ पाता. उससे पहले ही वो अनजान युवक उसके पीछे आ रही दूसरी बाइक पर बैठकर रफू चक्कर हो गया. वहीं पीड़ित ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी टाउन पर दी, जिसके बाद टाउन पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने थानाधिकारी कार्यालय में कस्बे की विभिन्न चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला.

पढ़ें: उदयपुर रेंज आईजी सत्यवीर सिंह की कोर्ट में पेशी से छूट वाली याचिका को ACB कोर्ट ने किया खारिज

गौरतलब है कि इससे पहले भी 7 मार्च 2021 को कस्बे के बाजार में दुकान संचालित करने वाले व्यापारी ताराचंद से कुछ बाइक सवारों ने व्यापारी की जेब में रखे करीब 22 हजार रुपये पार कर लिए थे. वहीं, करीब 15 दिन की अवधि के अंदर इसी तरह की दूसरी वारदात से लोगों में आक्रोश बना हुआ है.

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में शनिवार दोपहर एक बाइक चालक को अनजान युवक को अपनी बाइक पर लिफ़्ट देना महंगा पड़ गया. अनजान युवक ने महज करीब 500 मीटर की दूर जाने पर बाइक चालक की पैंट की जेब में चीरा लगाकर उसमें रखे करीब साढ़े पैंतालीस हजार रुपये पार कर दिए.

पढ़ें: दरिंदे ने अपनी ही पत्नी की अस्मत का सौदा मामा के साथ किया, दोनों मिलकर करते थे गैंग रेप

पीड़ित राजू (पुत्र-रामौतार, निवासी-पिनाहट, उत्तर प्रदेश) ने बताया कि वो पिनाहट में एक परचून की दुकान करता है, जिसके कुछ सामान की खरीदारी के लिए वो शनिवार को राजाखेड़ा बाजार आया हुआ था. जहां वो कस्बे के धौलपुर रोड स्थित एक दुकान से सामान की खरीदारकर वापस अपनी बाइक से पिनाहट के लिए जा रहा था. लेकिन, जैसे ही पुलिस चौकी टाउन से आगे निकला तो वहां उसे एक युवक ने आगे पिनाहट तिराहे तक छोड़ देने के लिए गुजारिश की. उस अनजान युवक पर भरोसा कर उसे अपनी बाइक के पीछे बैठाया और पिनाहट तिराहे की तरफ चल दिया. पिनाहट तिराहे पर पहुंचने से पहले ही उस युवक ने उतरने के लिए कहा. जब बाइक रोककर युवक को उतार अपनी पैंट की जेब में हाथ डाला तो उसमें रखे करीब साढ़े पैंतालीस हजार रुपये नहीं मिले. जेब में चीरा लगाकर रुपये पार कर लिए गए थे.

धौलपुर में बाइक चालक की जेब में चीरा लगाकर रुपये पार करने का मामला

पीड़ित ने बताया कि इससे पहले वो कुछ सोच-समझ पाता. उससे पहले ही वो अनजान युवक उसके पीछे आ रही दूसरी बाइक पर बैठकर रफू चक्कर हो गया. वहीं पीड़ित ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी टाउन पर दी, जिसके बाद टाउन पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने थानाधिकारी कार्यालय में कस्बे की विभिन्न चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला.

पढ़ें: उदयपुर रेंज आईजी सत्यवीर सिंह की कोर्ट में पेशी से छूट वाली याचिका को ACB कोर्ट ने किया खारिज

गौरतलब है कि इससे पहले भी 7 मार्च 2021 को कस्बे के बाजार में दुकान संचालित करने वाले व्यापारी ताराचंद से कुछ बाइक सवारों ने व्यापारी की जेब में रखे करीब 22 हजार रुपये पार कर लिए थे. वहीं, करीब 15 दिन की अवधि के अंदर इसी तरह की दूसरी वारदात से लोगों में आक्रोश बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.