धौलपुर. पंचायती राज चुनावों की तारीख तय होने के साथ ही जिले में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई. हालांकि चुनाव आयोग ने पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के चुनावों की तारीख की घोषणा नहीं की है. लेकिन चुनावी तारीख की घोषणा से पूर्व ही विधायकों के आवास पर पंचायती राज चुनाव में लड़ने वाले प्रत्याशियों का तांता लगा हुआ है.
इसी क्रम में बाड़ी से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के आवास पर पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के चुनावों को लेकर टिकट मांगने वाले प्रत्याशियों की लंबी कतार लगी हुई दिखी. टिकट को कब्जे में लेने के लिए प्रत्याशी एड़ी से चोटी तक दमखम विधायकों के आवास पर लगा रहे हैं.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने पंचायती राज चुनाव की घोषणा करने के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दी है. चुनाव आयोग ने हाल ही में सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव की घोषणा की है. लेकिन पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के चुनाव की घोषणा करना अभी बाकी है.
पढ़ें- पंचायत चुनाव: M-2 EVM पहुंचीं, बैलेट पेपर की भी तैयारी
इसको लेकर बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की पहली प्राथमिकता रहेगी कि ईमानदार, कर्मठ प्रत्याशी को टिकट दिया जाए. जो प्रत्याशी जनता के बीच में रहकर जनता की जो बुनियादी समस्याओं को ध्यान में रखकर उनसे निजात दिलाएगा. वहीं कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग की घोषणा से पूर्व ही जिताऊ उम्मीदवारों का फीडबैक लेना शुरू कर दिया है. जिससे स्थानीय विधायकों के आवास पर भारी संख्या में टिकट मांगने वाले प्रत्याशियों की भीड़ देखी जा रही है. पंचायती राज चुनाव को लेकर गांव-गांव ढाणी-ढाणी सरगर्मियां तेज हो गई हैं.