धौलपुर. जिले सदर थाना क्षेत्र में NH-11बी पर विश्नोदा गांव के पास कार और बस में भीषण भिड़ंत हो गई. कार और बस के बीच हुई भिड़ंत में कार सवार दो लोगों के साथ बस में बैठे 4 लोग घायल हो गए. हादसे की खबर मिलते ही घायलों को एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां तीन घायलों को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर कर दिया.
कार सवार घायल प्रवीण पुत्र प्रेम सिंह निवासी करौली ने बताया कि वह कार से शराब के पैसे लेकर आबकारी विभाग से माल खरीदने आ रहा था. कार में उसके साथ रामनाथ पुत्र अखेपाल निवासी झीलरा करौली था. लेकिन एनएच 11-बी स्थिति विश्नोदा गांव के पास धौलपुर से बसेड़ी जा रही प्राइवेट बस से उनकी कार टकरा गई. वहीं, हादसे में कार सवार दोनों लोग सहित बस में बैठे कई लोग घायल हो गए.
हादसे में बस में सवार महेश पुत्र सोनू को भी एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि हादसे में अन्य घायलों को उपचार के लिए बाड़ी अस्पताल में भेजा गया है. जिला अस्पताल में भर्ती कराये गए कार सवार और बस सवार तीन घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें उच्च उपचार के लिए रेफर किया गया है.