धौलपुर (बसेड़ी). जिले के बसेड़ी कस्बे में करंट की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. हादसे के दौरान बच्चा बाईपास स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप पेड़ पर चढ़कर (Child dies of electric shock) पशुओं के लिए चारा काट रहा था. तभी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
थाना प्रभारी देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस्लाम पाड़ा थाना सरमथुरा का रहने वाला 15 साल का मोनिस (पुत्र अंसार) शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे घर से निकला था, जो एनएच 11- बी रेलवे क्रॉसिंग के पास मृत अवस्था में पाया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से मौत की संभावना जताई.
इसे भी पढ़ें - Sirohi Road Accident: दो कारों आमने सामने की भिड़ंत में बच्चे की मौत, 6 घायल
पुलिस ने परिवारों वालों से पूछताछ और मौका ए वारदात को देखते हुए बताया कि मोनिस पेड़ पर चढ़कर पशुओं के लिए पेड़ की टहनी तोड़ रहा था. इस दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. मौके पर बच्चे के दाहिने हाथ में (Dholpur police investigating case) करंट की एंट्री व दाहिने पैर के अंगूठे से एग्जिट प्वाइंट देखी गई है. ऐसे में प्रथम दृष्टया बच्चे की करंट से मौत की बात कही जा रही है. बावजूद इसके जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने नहीं आती तब तक कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता (Boy dies of electrocution in dholpur). पुलिस ने मौके पर मृतक के परिजनों को बुलाकर डेड बॉडी की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराई. इसके बाद उसे सीएचसी सरमथुरा की मोर्चरी में रखवा दिया गया.
इसे भी पढ़ें - धौलपुरः झोलाछाप चिकित्सक के गलत इंजेक्शन से मासूम की मौत, हिरासत में चिकित्सक