धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव तलैया का नगला में बुधवार को दो पक्षों में खेतों में सिंचाई के लिए पाइप लाइन डालने पर विवाद हो गया. मामूली विवाद में दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे से लैस होकर आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से हुई लाठी-भाटा जंग में 5 लोग घायल हुए हैं. परिजनों ने घायलों को सैपऊ राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया है. दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक एक पक्ष के लोग ने खेतों में सिंचाई करने के लिए पाइपलाइन डाल रहे थे. पाइपलाइन डालते समय दूसरे पक्ष के नवाब सिंह पुत्र पीतम सिंह ने विरोध करना शुरू कर दिया. दोनों पक्षों के लोगों में खेतों पर ही विवाद बढ़ गया. गाली-गलौज के बाद दोनों पक्षों के लोगों में लाठी-भाटा जंग हो गई.
ये भी पढ़ें: गहलोत सरकार में राज्यमंत्री और अधिकारियों के भरोसे चल रहे 11 महत्वपूर्ण विभाग, कैबिनेट मंत्रियों का इंतजार
करीब आधे घंटे तक चले खूनी संघर्ष में 32 वर्षीय कम्बोद पुत्र भगवानदास, 50 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी भगवानदास, दूसरे पक्ष के 48 वर्षीय नवाब सिंह पुत्र प्रीतम सिंह, 45 वर्षीय सरोज पत्नी पीतम सिंह, 30 वर्षीय प्रीतम पुत्र मूलाराम घायल हो गए. दोनों पक्षों के परिजनों ने अपने-अपने पक्ष के घायलों लोगों को स्थानीय राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है.