ETV Bharat / state

Blast In Cracker Factory : राजाखेड़ा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 2 घायल

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में एक मकान में चल रहे अवैध पटाखों के ढेर में विस्फोट हो गया, जिससे एक किशोर और किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने पटाखों को जब्त कर इलाके में सर्च अभियान चलाया.

Explosion in illegal firecracker factory in Rajakhera
राजाखेड़ा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 28, 2023, 7:37 AM IST

धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा कस्बे में एक मकान पर बनाए जा रहे अवैध पटाखों के ढेर में भयानक विस्फोट हो गया. इस घटना में एक 14 वर्षीय किशोर के साथ 16 वर्षीय किशोरी गम्भीर रूप से घायल हो गई. वहीं, दो अन्य व्यक्तियों को मामूली चोटें आईं हैं. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे घायलों को राजाखेड़ा के शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां से दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

मकान में अवैध रूप से बना रहे थे पटाखे : जानकारी के मुताबिक कस्बे के मुख्य बाजार से सटे पॉश इलाके मनिहार गली के एक मकान की चौथी मंजिल पर बड़ी तादाद में अवैध रूप से दीपावली के पटाखे और अन्य आतिशबाजी की सामग्रियां बनाने का कार्य चल रहा था. इस बीच शुक्रवार शाम को पटाखों के ढेर में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे छत की बाउंड्री के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में वहां मौजूद एक किशोरी बुरी तरह से जख्मी हो गई. साथ ही नीचे गली में खड़ा एक किशोरी भी इस विस्फोट की चपेटे में आ गया और गंभीर घायल हो गया.

पुलिस ने जब्त किए पटाखे : घटना की सूचना मिलते ही राजाखेड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश सिंह के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा, जिन्होंने मकान की छत पर बनी एक कोठरी में से भारी तादाद में निर्मित और अर्द्ध निर्मित पटाखों को जब्त किया. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने आसपास के मकानों में भी सर्चिंग की.

पढ़ें : Jhunjhunu Explosion : उदयपुरवाटी में पटाखा फैकट्री में ब्लास्ट, महिला के चिथड़े उड़े, मौके पर मौत, हाथ पैर की तलाश जारी

धड़ल्ले से चल रहा अवैध पटाखा निर्माण : राजाखेड़ा के मनिहार गली में जिस जगह यह धमाका हुआ, वो जगह कस्बे के मुख्य बाजार से करीब 50 कदम की दूरी पर है. गली के अंदर अधिकांश घरों में शादियों की आतिशबाजी सहित पटाखा बनाने का कार्य धड़ल्ले से चलता है, लेकिन इस अवैध कार्य की स्थानीय पुलिस को भनक भी नहीं थी. दीपावली के त्योहार के नजदीक आने के साथ ही राजाखेड़ा के गली-मोहल्लों व मुख्य बाजार में पटाखों की अवैध दुकानें सज गईं, लेकिन उनकी तरफ भी स्थानीय पुलिस और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं गया. मनिहार गली में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन के कानों पर अब जूं रेंगी है, और उन्होंने बाजार में सर्च अभियान चलाते हुए दुकानों में अवैध रूप से बेचे जा रहे पटाखों को जब्त किया है. वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि अगर पुलिस प्रशासन समय रहते चेत जाता तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती.

धमाके की आवाज से सहमे लोग : अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की आवाज इतनी भयानक थी कि उससे आस-पास के घरों सहित बाजार की दुकानों में भी कंपन पैदा हो गया. वहीं, धमाके की आवाज से स्थानीय लोग भी सहम गए. मकान की छत पर हुए विस्फोट से बाउंड्री में लगी ईंटें उछलकर काफी दूर तक जा गिरी.

धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा कस्बे में एक मकान पर बनाए जा रहे अवैध पटाखों के ढेर में भयानक विस्फोट हो गया. इस घटना में एक 14 वर्षीय किशोर के साथ 16 वर्षीय किशोरी गम्भीर रूप से घायल हो गई. वहीं, दो अन्य व्यक्तियों को मामूली चोटें आईं हैं. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे घायलों को राजाखेड़ा के शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां से दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

मकान में अवैध रूप से बना रहे थे पटाखे : जानकारी के मुताबिक कस्बे के मुख्य बाजार से सटे पॉश इलाके मनिहार गली के एक मकान की चौथी मंजिल पर बड़ी तादाद में अवैध रूप से दीपावली के पटाखे और अन्य आतिशबाजी की सामग्रियां बनाने का कार्य चल रहा था. इस बीच शुक्रवार शाम को पटाखों के ढेर में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे छत की बाउंड्री के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में वहां मौजूद एक किशोरी बुरी तरह से जख्मी हो गई. साथ ही नीचे गली में खड़ा एक किशोरी भी इस विस्फोट की चपेटे में आ गया और गंभीर घायल हो गया.

पुलिस ने जब्त किए पटाखे : घटना की सूचना मिलते ही राजाखेड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश सिंह के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा, जिन्होंने मकान की छत पर बनी एक कोठरी में से भारी तादाद में निर्मित और अर्द्ध निर्मित पटाखों को जब्त किया. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने आसपास के मकानों में भी सर्चिंग की.

पढ़ें : Jhunjhunu Explosion : उदयपुरवाटी में पटाखा फैकट्री में ब्लास्ट, महिला के चिथड़े उड़े, मौके पर मौत, हाथ पैर की तलाश जारी

धड़ल्ले से चल रहा अवैध पटाखा निर्माण : राजाखेड़ा के मनिहार गली में जिस जगह यह धमाका हुआ, वो जगह कस्बे के मुख्य बाजार से करीब 50 कदम की दूरी पर है. गली के अंदर अधिकांश घरों में शादियों की आतिशबाजी सहित पटाखा बनाने का कार्य धड़ल्ले से चलता है, लेकिन इस अवैध कार्य की स्थानीय पुलिस को भनक भी नहीं थी. दीपावली के त्योहार के नजदीक आने के साथ ही राजाखेड़ा के गली-मोहल्लों व मुख्य बाजार में पटाखों की अवैध दुकानें सज गईं, लेकिन उनकी तरफ भी स्थानीय पुलिस और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं गया. मनिहार गली में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन के कानों पर अब जूं रेंगी है, और उन्होंने बाजार में सर्च अभियान चलाते हुए दुकानों में अवैध रूप से बेचे जा रहे पटाखों को जब्त किया है. वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि अगर पुलिस प्रशासन समय रहते चेत जाता तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती.

धमाके की आवाज से सहमे लोग : अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की आवाज इतनी भयानक थी कि उससे आस-पास के घरों सहित बाजार की दुकानों में भी कंपन पैदा हो गया. वहीं, धमाके की आवाज से स्थानीय लोग भी सहम गए. मकान की छत पर हुए विस्फोट से बाउंड्री में लगी ईंटें उछलकर काफी दूर तक जा गिरी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.