धौलपुर. खाद की कालाबाजारी (black marketing of fertilizer in Dholpur) के चलते किसान इन दिनों खासे परेशान हैं. गुरुवार दोपहर बाड़ी कस्बे में खाद डीलरों की ओर से दुकान नहीं खोलने पर सुबह से लाइन लगाकर खड़े किसानों ने हंगामा कर दिया. खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने कस्बे में जाम लगाते हुए सड़क पर लेटकर नारेबाजी करते हुए (Dholpur farmers protest) प्रदर्शन किया.
कस्बे के प्रताप स्टेडियम के बाहर नारेबाजी करते हुए किसानों ने बताया कि बाड़ी कस्बे में खाद की कालाबाजारी जोरों पर है. सरकार की ओर से निर्धारित मुल्य पर खाद देने वाले डीलर अपनी दुकानों को नहीं खोल रहे. किसानों ने डीलर पर आरोप लगाते हुए बताया कि सुबह से किसान खाद लेने के लिए लाइन लगाकर कड़ाके की ठंड में दुकान के बाहर खड़े हुए हैं. ऐसे में दोपहर तक भी दुकान नहीं खुलने से आक्रोशित किसानों ने प्रताप स्टेडियम के सामने मुख्य सड़क पर जाम लगाते हुए कृषि विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
खाद लेने पहुंचे किसान रामकिशोर ने बताया कि वर्तमान में खाद की कालाबाजारी को रोकने में स्थानीय प्रशासन नाकारा साबित हो रहा है. जिसके चलते क्षेत्र के किसान लगातार शोषित हो रहे हैं. किसानों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि वर्तमान में गेहूं की फसल के लिए खाद की आवश्यकता है, लेकिन खाद की कालाबाजारी के चलते निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर बेचा जा रहा है.
सरकार की ओर से निर्धारित की गई डीलरों की दुकानें भी सुबह से नहीं खुली. इसके चलते किसानों का गुस्सा फूट गया. किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें उचित मूल्य पर खाद की व्यवस्था नहीं करवाई गई तो आंदोलन किया जाएगा.