ETV Bharat / state

Black Marketing of Fertilizer in Dholpur : खाद की कालाबाजारी से भड़के किसानों का प्रदर्शन, सड़क पर लेटकर लगाया जाम... - etv bharat rajasthan news

धौलपुर के बाड़ी कस्बे में खाद की कालाबाजारी (Black Marketing of Fertilizer in Dholpur) और खाद डीलरों की मनमानी के चलते गुरुवार को आक्रोशित किसानों ने जमकर (Dholpur Farmers Protest) प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने सड़कों पर लेटकर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी भी की.

black marketing of fertilizer In Dholpur
धौलपुर में खाद की कालाबाजारी को लेकर किसानों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 9:07 PM IST

धौलपुर. खाद की कालाबाजारी (black marketing of fertilizer in Dholpur) के चलते किसान इन दिनों खासे परेशान हैं. गुरुवार दोपहर बाड़ी कस्बे में खाद डीलरों की ओर से दुकान नहीं खोलने पर सुबह से लाइन लगाकर खड़े किसानों ने हंगामा कर दिया. खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने कस्बे में जाम लगाते हुए सड़क पर लेटकर नारेबाजी करते हुए (Dholpur farmers protest) प्रदर्शन किया.

कस्बे के प्रताप स्टेडियम के बाहर नारेबाजी करते हुए किसानों ने बताया कि बाड़ी कस्बे में खाद की कालाबाजारी जोरों पर है. सरकार की ओर से निर्धारित मुल्य पर खाद देने वाले डीलर अपनी दुकानों को नहीं खोल रहे. किसानों ने डीलर पर आरोप लगाते हुए बताया कि सुबह से किसान खाद लेने के लिए लाइन लगाकर कड़ाके की ठंड में दुकान के बाहर खड़े हुए हैं. ऐसे में दोपहर तक भी दुकान नहीं खुलने से आक्रोशित किसानों ने प्रताप स्टेडियम के सामने मुख्य सड़क पर जाम लगाते हुए कृषि विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पढ़ें : Rathore Reaction on Law and Order : हर थाने में मिनी मुख्यमंत्री बने बैठे हैं विधायक...गहलोत सरकार केवल नाम की है, काम की नहीं : राठौड़

खाद लेने पहुंचे किसान रामकिशोर ने बताया कि वर्तमान में खाद की कालाबाजारी को रोकने में स्थानीय प्रशासन नाकारा साबित हो रहा है. जिसके चलते क्षेत्र के किसान लगातार शोषित हो रहे हैं. किसानों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि वर्तमान में गेहूं की फसल के लिए खाद की आवश्यकता है, लेकिन खाद की कालाबाजारी के चलते निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर बेचा जा रहा है.

सरकार की ओर से निर्धारित की गई डीलरों की दुकानें भी सुबह से नहीं खुली. इसके चलते किसानों का गुस्सा फूट गया. किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें उचित मूल्य पर खाद की व्यवस्था नहीं करवाई गई तो आंदोलन किया जाएगा.

धौलपुर. खाद की कालाबाजारी (black marketing of fertilizer in Dholpur) के चलते किसान इन दिनों खासे परेशान हैं. गुरुवार दोपहर बाड़ी कस्बे में खाद डीलरों की ओर से दुकान नहीं खोलने पर सुबह से लाइन लगाकर खड़े किसानों ने हंगामा कर दिया. खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने कस्बे में जाम लगाते हुए सड़क पर लेटकर नारेबाजी करते हुए (Dholpur farmers protest) प्रदर्शन किया.

कस्बे के प्रताप स्टेडियम के बाहर नारेबाजी करते हुए किसानों ने बताया कि बाड़ी कस्बे में खाद की कालाबाजारी जोरों पर है. सरकार की ओर से निर्धारित मुल्य पर खाद देने वाले डीलर अपनी दुकानों को नहीं खोल रहे. किसानों ने डीलर पर आरोप लगाते हुए बताया कि सुबह से किसान खाद लेने के लिए लाइन लगाकर कड़ाके की ठंड में दुकान के बाहर खड़े हुए हैं. ऐसे में दोपहर तक भी दुकान नहीं खुलने से आक्रोशित किसानों ने प्रताप स्टेडियम के सामने मुख्य सड़क पर जाम लगाते हुए कृषि विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पढ़ें : Rathore Reaction on Law and Order : हर थाने में मिनी मुख्यमंत्री बने बैठे हैं विधायक...गहलोत सरकार केवल नाम की है, काम की नहीं : राठौड़

खाद लेने पहुंचे किसान रामकिशोर ने बताया कि वर्तमान में खाद की कालाबाजारी को रोकने में स्थानीय प्रशासन नाकारा साबित हो रहा है. जिसके चलते क्षेत्र के किसान लगातार शोषित हो रहे हैं. किसानों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि वर्तमान में गेहूं की फसल के लिए खाद की आवश्यकता है, लेकिन खाद की कालाबाजारी के चलते निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर बेचा जा रहा है.

सरकार की ओर से निर्धारित की गई डीलरों की दुकानें भी सुबह से नहीं खुली. इसके चलते किसानों का गुस्सा फूट गया. किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें उचित मूल्य पर खाद की व्यवस्था नहीं करवाई गई तो आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.