धौलपुर. जिले के बसेड़ी उपखंड इलाके के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और नेताओं ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जनविरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया. भाजपाइयों ने कांग्रेस पर प्रदेश की जनता के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.
किसानों की कर्ज माफी से लेकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का जुमला कांग्रेस सरकार का खोखला साबित हुआ है. जिसके विरोध में भाजपाइयों ने उपखंड मुख्यालय पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
इस दौरान भाजपा के पूर्व विधायक सुखराम कोली ने कहा कि चुनाव के समय धौलपुर में कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान की जनता के सामने एक नारा दिया था कि अब होगा न्याय, लेकिन 20 माह बाद भी राजस्थान की 8 करोड़ जनता चीख चीख कर पूछ रही हैं कि कब होगा न्याय, न्याय करने की जगह राजस्थान की गहलोत सरकार जनता से लोकसभा चुनाव में हुई करारी हार का बदला ले रही हैं.
कांग्रेस सरकार का किसानों का कर्ज माफी का वादा कहां गया. राजस्थान का 22 लाख किसान कर्ज माफी के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है. चहेती कंम्पनी से बीमा अनुबंध नहीं होने से 10 लाख किसान को दुर्घटना बीमा के जरिए मिलने वाली 10 लाख की राशि के लिए परेशान हैं. ऊपर से टिड्डियों के आक्रमण ने किसानों की कमर तोड़ दी है. राजस्थान के लगभग सभी जिलों में टिड्डियों के कहर से किसान खून के आंसू रो रहा है.
दूसरी तरफ गहलोत अपने विधायकों और मंत्रियों के साथ पांच सितारा होटलों में मजे कर रहे हैं. भाजपा मांग करती हैं कि किसानों की सही तरीके से गिरदावरी कराके किसानों को 10 हजार रुपए प्रति बीघा के हिसाब से मुआवजा दिया जाए. कांग्रेस सरकार ने डीजल पर 28 प्रतिशत और पैट्रोल पर 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी औप रोड़ सेस 50 पैसे की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ी हुई वेट और रोड़ सेस की दरों को वापस लिया जाए.
पढ़ें- धौलपुर में दबंगों ने गोचर भूमि पर किया अवैध कब्जा, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
सरकार गरीबों, असहाय, महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति पर बढ़ रहे अपराधों को रोकने में विफल साबित रही है. अपने बजटों में 1 लाख 28 हजार युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाली गहलौत सरकार भर्तियां करने में, बेरोजगार भत्ता देने में विफल रही है. जिसके कारण राजस्थान में 16.8 प्रतिशत बेरोजगारी बढ़ी है. बिजली की दरों में बढ़ोतरी ने कांग्रेस सरकार की विफलताओं की पोल खोल कर रख दी है. राजस्थान की जनता कोराना का दंश झेल रही है. उपर से गहलोत सरकार जनता का खून चूस रही हैं. विधायक अपनी अपनी मनमानी करने में लगे हुए हैं जिससे जनता का शोषण चरम सीमा पर हो रहा है.
भाजपाइयों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने गंभीर होकर आम जनता की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो भाजपा सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी. इस अवसर पर भारी तादाद में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.